#Sarkaronibc24: ग्रोक से सवाल-जवाब पर सियासी संग्राम! दिग्विजय सिंह के मुख्यमंत्री रहते कितने डकैत सक्रिय थे? जानें जवाब

Political battle over questions and answers from Grok: मध्यप्रदेश में ग्रोक से सवाल-जवाब पर सियासी संग्राम छिड़ गया है..बीजेपी ने ग्रोक के बहाने कांग्रेस की पूर्ववर्ती दिग्गी सरकार को आड़े हाथों लिया तो..कांग्रेस ने पलटलवार करने में देर नहीं की..

  •  
  • Publish Date - March 22, 2025 / 11:58 PM IST,
    Updated On - March 23, 2025 / 12:00 AM IST
#Sarkaronibc24

maxresdefault (4)

HIGHLIGHTS
  • बीजेपी ने ग्रोक के बहाने कांग्रेस की पूर्ववर्ती दिग्गी सरकार को आड़े हाथों लिया
  • जवाब को लेकर सियासी गलियारे में बयानबाजियों की बाढ़

भोपाल: #Sarkaronibc24; मध्यप्रदेश में ग्रोक से सवाल-जवाब पर सियासी संग्राम छिड़ गया है..बीजेपी ने ग्रोक के बहाने कांग्रेस की पूर्ववर्ती दिग्गी सरकार को आड़े हाथों लिया तो..कांग्रेस ने पलटलवार करने में देर नहीं की..

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X का एआई चैटबाट ग्रोक इस समय खूब सुर्खियां बटोर रहा है…और ग्रोक पर होने वाले सवाल, जवाब को लेकर सियासी गलियारे में बयानबाजियों की बाढ़ आ गई है…छत्तीसगढ़ के बाद मध्यप्रदेश में भी ग्रोक के सवालों को लेकर कांग्रेस बीजेपी में नई जुबानी जंग छिड़ गई है…दरअसल, दरअसल, बीजेपी प्रवक्ता हितेश वाजपेई ने एक्स के ग्रोक एआई से सवाल किया कि.. जब दिग्विजय सिंह मुख्यमंत्री थे, तब प्रदेश में कितने डकैत सक्रिय थे… और आज जब डॉ. मोहन यादव मुख्यमंत्री हैं तब कितने हैं ?..

read more:  संगोष्ठी और प्रदर्शनी अविभाजित बिहार की सैन्य विरासत पर रही केंद्रित

जवाब में ग्रोक ने बताया कि.. दिग्विजय सिंह के समय 1993 से 2003 तक के समय में मध्यप्रदेश में डकैती चरम पर थी… 1999 में 9 गिरोह सक्रिय थे, 2000 में 101 डकैत पकड़े गए और 23 मारे गए… डॉ. मोहन यादव के कार्यकाल में मार्च 2025 तक आधुनिक पुलिसिंग से डकैती कम हुई प्रतीत होती है… पर सटीक आंकड़े उपलब्ध नहीं हैं..जिसे हितेश वाजपेई ने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए दिग्विजय सिंह पर निशाना साधा..

दिग्विजय सिंह पर बीजेपी के इस आक्रामक प्रहार से कांग्रेस तिलमिला गई और बीजेपी पर पलटवार करते हुए..अपनी सफाई पेश करती नजर आई..

read more: आरसीबी ने केकेआर पर सात विकेट की जीत के साथ शुरू किया अभियान

कुलमिलाकर बीजेपी और कांग्रेस की जंग तो जगजाहिर ही है…जिसे दोनों पार्टियों के नेता किसी ना किसी तरीके से भुनाते रहते हैं.और अब ग्रोक के सवाल और जवाब पर सियासी संग्राम छिड़ गया है..