नई दिल्लीः Petrol Diesel Price Today भारत में महंगाई को लेकर एक गाना बना था ‘सखी सैंया तो खूब ही कमात है, महंगाई डायन खाए जात है’.. यह गाना पड़ोसी देश पाकिस्तान के बिल्कुल सटीक बैठता है। क्योंकि पाकिस्तान को कंगाली से जूझ ही रहा है, साथ ही साथ वहां ताबड़तोड़ महंगाई बढ़ रही है। खाने-पीने के चीजों के दाम तो दूर अब पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आग लगी हुई है। इसी बीच अब पाकिस्तान की जनता को एक बार फिर महंगाई का झटका लगा है। वहां की सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है।
पाकिस्तान सरकार के वित्त मंत्रालय की ओर से जारी आदेश के मुताबिक देश में पेट्रोल की कीमत में 3.47 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है। इससे पहले पेट्रोल की कीमत 252.66 रुपए थी, जो अब बढ़कर 256 रुपए हो गई है। अगर डीजल की बात करें तो इसमें 2.61 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। इससे पहले डीजल की कीमत 258.34 रुपए थी, जो अब बढ़कर 260.95 रुपए हो गई है। सरकार ने ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर कहा है कि पिछले पखवाड़े में अंतर्राष्ट्रीय बाजार में उतार-चढ़ाव को देखते हुए पेट्रोलियम उत्पादों की उपभोक्ता कीमतें निर्धारित की गई हैं। यह अगले 15 दिनों तक प्रभावी रहेगी।
Petrol Diesel Price Today बता दें कि बीते दिनों तेल की कीमतों में तेजी रुक गई, लेकिन यह चार महीने के उच्चतम स्तर के करीब बनी रही, क्योंकि बाजार का ध्यान रूस द्वारा प्रमुख खरीदारों भारत और चीन को तेल निर्यात पर नए अमेरिकी प्रतिबंधों के प्रभाव पर केंद्रित था। ब्रेंट वायदा 54 सेंट या 0.67% गिरकर 80.47 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया, जबकि यू.एस. वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट (डब्ल्यूटीआई) क्रूड 53 सेंट या 0.67% गिरकर 78.29 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। बता दें कि पिछले पखवाड़े में डीजल और पेट्रोल की कीमतों में अगले 15 दिनों के लिए क्रमशः 2.96 रुपये प्रति लीटर और 0.56 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई थी।
0GRA has worked out the consumer prices of petroleum products in view of fluctuations in international market in the last fortnight. It has accordingly been decided that the prices of the petroleum products for the next fortnight starting from 16th Jan 2025 would be as follows: pic.twitter.com/nbKH1cc74h
— Ministry of Finance, Government of Pakistan (@Financegovpk) January 15, 2025