Bemetara nikay chunav: भाजपा और कांग्रेस से नाराज लोगों ने किया ‘दुखी आत्मा पार्टी’ का गठन, अध्यक्ष सहित 15 पार्षदों का भरा नामांकन

'Dukhi Atma Party in CG nijkay chunav: बता दें कि नाराज होकर इन सभी लोगों ने अपनी पार्टी का नाम दुखी आत्मा पार्टी "DAP" रखा उसी के बैनर तले सभी लोग मैदान पर उतरे रहे हैं और लोगों के बीच बाजे गाजे के साथ नगर में रैली निकाल कर आशीर्वाद सहित वोट मांगा है।

Bemetara nikay chunav: भाजपा और कांग्रेस से नाराज लोगों ने किया ‘दुखी आत्मा पार्टी’ का गठन, अध्यक्ष सहित 15 पार्षदों का भरा नामांकन

'दुखी आत्मा पार्टी' का गठन, image source: ibc24

Modified Date: January 30, 2025 / 12:09 am IST
Published Date: January 30, 2025 12:09 am IST
HIGHLIGHTS
  • अध्यक्ष सहित 15 पार्षदों का चयन कर नामांकन भरा
  • नाराज लोगों ने अपनी पार्टी का नाम दुखी आत्मा पार्टी "DAP" रखा

बेमेतरा: Bemetara nikay chunav: बेमेतरा जिले के नगर पंचायत देवकर में भाजपा और कांग्रेस राष्ट्रीय पार्टियों ने अपना नामांकन के बाद नगर में शक्ति प्रदर्शन करते हुए नगर में रैली निकाली। जिसके बाद भाजपा ने अपना कार्यालय का भी शुभारंभ किया। खास बात तो ये है कि देवकर में एक नई पार्टी का गठन किया गया।

भाजपा और कांग्रेस से जुड़े लोगों ने अध्यक्ष सहित पार्षद के लिए टिकट मांगे। कुछ पार्टी कार्यकर्ताओं को टिकट मांगने पर निराश होना पड़ा। दोनों पार्टी ने इनमें से किसी को टिकट नहीं दिया। जिससे नाराज होकर आनन-फानन में इन सभी लोगों ने एक नई पार्टी का गठन कर नया नाम दिया।

Bemetara nikay chunav: आपको बता दे कि नामांकन के ही दिन आनन-फानन में एक बड़ा धमाका हुआ और अध्यक्ष सहित 15 पार्षदों का चयन कर नामांकन भरा गया और मैदान पर उतरे। बता दें कि नाराज होकर इन सभी लोगों ने अपनी पार्टी का नाम दुखी आत्मा पार्टी “DAP” रखा उसी के बैनर तले सभी लोग मैदान पर उतरे रहे हैं और लोगों के बीच बाजे गाजे के साथ नगर में रैली निकाल कर आशीर्वाद सहित वोट मांगा है।

 ⁠

read more:  उप्र: मेला ड्यूटी पर तैनात उपनिरीक्षक की तबियत बिगड़ने से मौत

read more: धुंधले बाहरी परिवेश में घरेलू मांग बढ़ाने के लिए बजट एक अवसर: टाटा मोटर्स समूह सीएफओ


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com