नई दिल्ली: Old Man Sleep with Leopard कहते हैं न कि प्यार में इतनी ताकत होती है कि सख्त से सख्त लोगों को भी नरम कर देती है। ऐसा ही कुछ जानवारों के साथ भी देखने को मिलता है जब उन्हें प्यार मिलता है तो वो इंसान के दोस्त बन जाते हैं। सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें इंसान और तेंदुआ की दोस्ती देखकर आप भी कहेंगे भाई वाह… क्या बात है।
Old Man Sleep with Leopard दरअसल सामने आए वीडियो में एक शख्स तेंदुओं के साथ सोते हुए नजर आ रहा है। बताया जा रहा है कि बुजुर्ग का गांव जंगल से बेहद पास है और वह अपने गांव में मचान बनाकर रहता है। वहीं वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह से एक व्यक्ति सोया हुआ है, तभी उसके पास आकर तेंदुए का पूरा परिवार सो जाता है। थोड़ी देर बाद जब उसे व्यक्ति की नींद खुलती है तो एक तेंदुआ उठकर उसकी गोद में जाकर सोता है तथा दूसरा उसके पास आकर लेट जाता है।
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को gurjarpm नाम की आईडी से शेयर करते हुए लिखा गया है कि किसी जंगल के गांव में एक वृद्ध व्यक्ति के पास तेंदुए का एक परिवार आकर सोता था जैसे ही इसकी जानकारी वन्य जीव विभाग को मिली तो उन्होंने वहां सीसी टीवी कैमरे लगा दिए।
फिलहाल इस वीडियो के बारे में जानकारी नहीं मिली है कि ये वास्तव में कहां का है और कब का है, लेकिन लोग इसको अफ्रीका का बता रहे हैं तो कुछ लोग अमेरिका का। कुछ लोग इसे पुराना वीडियो बता रहे हैं। फिर इसको हजारों लाइक्स और शेयर मिल रहे हैं।
किसी जंगल के गांव में एक वृद्ध व्यक्ति के पास तेंदुए का एक परिवार आकर सोता था जैसे ही इसकी जानकारी वन्य जीव विभाग को मिली तो उन्होंने वहां सीसी टीवी कैमरे लगा दिए, इस खूब सूरत नजारे को देखिए । pic.twitter.com/pDiJtNXnhy
— gurjarpm (@gurjarpm578) December 20, 2024
वायरल वीडियो में एक व्यक्ति और तेंदुओं का परिवार दोस्ती करते हुए दिखाई दे रहा है, जहां तेंदुए व्यक्ति के पास आकर सोते हैं।
वीडियो का स्थान अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन कुछ लोग इसे अफ्रीका या अमेरिका का बता रहे हैं।
वीडियो में दिखाई दे रहा व्यक्ति एक बुजुर्ग है जो अपने गांव में मचान बनाकर रहता है।
वीडियो में दिखाए गए घटना के बाद वन्य जीव विभाग ने वहां सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं।
इस वीडियो के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है कि यह कब का है, लेकिन कुछ लोग इसे पुराना वीडियो मानते हैं।