यूपी-बिहार से लेकर ​पश्चिम बंगाल-दिल्ली तक शांतिपूर्वक अदा की गई नमाज, देखें देश की एकता की खूबसूरत तस्वीरें

रमजान महीने के दूसरे जुम्मा के अवसर पर लोगों ने नमाज अदा की है। हर जगह से देश में एकता की खूबसूरत तस्वीरें आयी हैं। जो लोगों को काफी सुकून दे रही हैं।

  •  
  • Publish Date - March 14, 2025 / 04:51 PM IST,
    Updated On - March 14, 2025 / 04:51 PM IST
Namaz was offered peacefully, image source: ANI

Namaz was offered peacefully, image source: ANI

HIGHLIGHTS
  • होली के बाद लोगों को दोपहर 2:30 बजे से नमाज अदा करनी थी
  • दिल्ली की फ़तेहपुरी मस्जिद में नमाज अदा की गई
  • अलीगढ़ की जामा मस्जिद, ऊपरकोट में नमाज अदा की गई
  • कोलकाता के रहीम बक्श ओस्तागर मस्जिद में नमाज़ अदा की गई
  • दिल्ली की फ़तेहपुरी मस्जिद में नमाज अदा की गई

नईदिल्ली: Namaz was offered peacefully , उत्तर प्रदेश के संभल से लेकर बिहार के पटना की जामा मस्जिद में रमजान महीने के दूसरे जुम्मा के अवसर पर लोगों ने नमाज अदा की है। हर जगह से देश में एकता की खूबसूरत तस्वीरें आयी हैं। जो लोगों को काफी सुकून दे रही हैं।

संभल के SP के.के. बिश्नोई ने कहा, “…होली के बाद लोगों को दोपहर 2:30 बजे से नमाज अदा करनी थी, नमाज शांतिपूर्वक हो रही है। पुलिस ने यहां PAC की 7 कंपनियां, 1 RAF, 1 RRF तैनात की है। ड्रोन से भी निगरानी की गई…बॉक्स फॉर्मेट में जुलूस निकाला गया। सभी ने सहयोग किया है।

नीचें हम आपको देश के कई राज्यों के नमाज की खूबसूरत तस्वीरें दिखा रहे हैं।