नईदिल्ली: #Sarkaronibc24, संसद के इसी सत्र में वक्फ बिल को पेश करने की तैयारी है.. लेकिन सदन के अंदर और बाहर इस पर वार-पलटवार बदस्तूर जारी है.. ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने देशभर में इसके खिलाफ प्रदर्शन किया..वहीं बिहार में विधानसभा चुनाव के चलते ये बड़ा सियासी मुद्दा बन गया.. मुस्लिम वोट बैंक को साधने के लिए राजनीतिक दलों ने इस मौके को जमकर भुनाया…
वक्फ बिल के खिलाफ देश के मुस्लिम संगठन लामबंद हैं. इसी बहाने मुस्लिम वोटों के ध्रुवीकरण की सियासत भी तेज हो चली है.. जिसकी नजीर है ये तस्वीर.. पटना में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने वक्फ बिल के खिलाफ धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया.. जहां RJD चीफ लालू यादव और तेजस्वी यादव शामिल हुए..और वक्फ बिल का विरोध करते हुए सरकार से वापस लेने की मांग की…
लालू और तेजस्वी के बाद जन सुराज के प्रमुख प्रशांत किशोर और आजाद समाज पार्टी के प्रमुख चंद्रशेखर ने भी विरोध का झंडा बुलंद किया…वक्फ बिल के खिलाफ विपक्षी नेता एकजुट हुए तो NDA नेताओं ने भी मोर्चा संभाला.. वक्फ बोर्ड के कामकाज पर सवाल उठाए और मुस्लिमों को गुमहार करने का आरोप लगाया…
वक्फ बिल पर यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ की भी प्रतिक्रिया सामने आई.. योगी आदित्यनाथ ने बिल के फायदे गिनाए और वक्फ बोर्ड के काम करने के तरीके पर निशाना साधा …
योगी आदित्यनाथ, सीएम, यूपी ने कहा कि वक्फ के नाम पर आखिर कितनी जमीन पर कब्जा करोगे…मस्जिदों पर कब्जा करके भाजपा क्या करेगी..वक्फ के नाम पर कोई कल्याणकारी काम किया है..अपने निजी लाभ के लिए वक्फ संपत्तियों को बेच दिया है..वक्फ संशोधन बिल देश और मुसलमानों के लिए फायदेमंद है।
read more: बिहार: एनसीडब्ल्यू ने आश्रय गृह से 13 लड़कियों के भागने पर अधिकारियों से कार्रवाई रिपोर्ट मांगी
वक्फ संशोधन पर बिल पर जारी सियासत से इतर दिल्ली हज कमेटी की अध्यक्ष कौसर जहां ने नेताओं को अपना पक्ष संसद में रखने की नसीहत दी…
कौसर जहां, अध्यक्ष, दिल्ली हज कमेटी ने कहा कि “जब संसद सत्र चल रहा हो तो सड़कों पर विरोध करने का कोई मतलब नहीं है। आपको अपनी बात रखनी है, आपको संसद में रखनी चाहिए…
बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव है..बिहार की राजनीति में 18 फीसदी मुस्लिम वोटर निर्णायक हैं.. जिसकी अनदेखी बीजेपी भी नहीं कर सकती.. बीजेपी भले वक्फ बिल लेकर आई हो..लेकिन मुस्लिम वोटर्स को साधने के लिए उसने रमजान के मौके पर मोदी किट बांटने का फैसला किया है.. मुस्लिम वोटों के लिए सभी पार्टियां जोर लगा रही है..इसमें सफल कौन होता है..ये बड़ा सवाल है…
ब्यूरो रिपोर्ट आईबीसी24