Minor gangraped: दुकान में घुसकर नाबालिग से हैवानियत, 5 आरोपियों ने बारी-बारी किया दुष्कर्म

Minor gangraped in alirajpur mp: घटना अलीराजपुर के बोरकुंआ गाँव की जहाँ 5 आरोपियों ने मिलकर का नाबालिग पीड़िता के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।

Minor gangraped: दुकान में घुसकर नाबालिग से हैवानियत, 5 आरोपियों ने बारी-बारी किया दुष्कर्म

Minor gangraped in alirajpur mp, image source: ibc24

Modified Date: March 18, 2025 / 04:36 pm IST
Published Date: March 18, 2025 4:36 pm IST
HIGHLIGHTS
  • अलीराजपुर में एक नाबालिग से हैवानियत
  • 5 में से 1 आरोपी नाबालिग है और 1 अन्य आरोपी शादीशुदा
  • आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की माँग

अलीराजपुर: Minor gangraped, अलीराजपुर में एक नाबालिग से हैवानियत का मामला सामने आया है। घटना अलीराजपुर के बोरकुंआ गाँव की जहाँ 5 आरोपियों ने मिलकर का नाबालिग पीड़िता के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।

दरअसल, घटना सोमवार देर शाम की है, जब पीड़िता गांव में अपनी माँ की दुकान पर मौजूद थी, इसी दौरान बाइक सवार आरोपी दुकान पर पहुँचे और पीड़िता को डरा धमका कर उन्मसे से तीन ने बारी-बारी से उसके साथ दरिंदगी की। इस दौरान आरोपीयो में से तीन दुकान के अंदर जबकि दो आरोपी दुकान के बाहर बाइक पर बैठ कर निगरानी कर रहे थे। आरोपियों द्वारा घटना को अंजाम दिए जाने के दौरान ही पीड़िता की मां अचानक दुकान पर पहुँची तब उसे घटना का पता चला। माँ ने तुरंत ही 100 डायल के माध्यम से घटना की सूचना पुलिस को दी। इसी बीच सभी आरोपी मौके से फरार हो गए।

read more:  CG News: कांग्रेस ने दो मुद्दों पर CBI से जांच की मांग की 

 ⁠

घटना की सूचना के बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुँची और आरोपियों की तलाश शुरू की। मामला गंभीर होने से पुलिस की अलग-अलग टीमों ने पूरी रात सर्चिंग कर अलसुबह सभी आरोपियों को हिरासत में ले लिया। घटना की जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप पटेल ने बताया कि सभी आरोपी बोरकुंआ गांव के ही रहने वाले है। 5 में से 1 आरोपी नाबालिग है और 1 अन्य आरोपी शादीशुदा है। सभी के विरुद्ध पॉक्सो एक्ट सहित विभिन्न धराओ में अपराध दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है, आगे की जाँच पुलिस द्वारा की जा रही है।

read more: CG News: CM विष्णु देव साय संभागों में लगाएंगे जनचौपाल 

Minor gangraped in alirajpur mp, वहीं इस मामले में काँग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव ने भी ट्वीट कर सरकार और प्रदेश की कानून व्यवस्था पर हमला बोला है। अरुण यादव ने लिखा कि प्रदेश आदिवासियों पर अत्याचार और नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में नंबर 1 पर है। साथ ही अपने ट्वीट में उन्होंने आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की माँग भी की।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com