Viral video: शादीशुदा आरिफ को लाड़ो पंजाबन से आशिकी फरमाते बीवी ने रंगे हाथ पकड़ा, फिर सड़क पर ही ले दनादन
Married Arif romancing Laado Punjaban:बीवी गुलफ्शा ने हाथ बांधकर आरिफ को सड़क पर बिठाकर चप्पलों से पीटाई की। इतना ही नहीं उसने लाड़ो की भी पिटाई की। और आशिकी का जनाजा निकाल दिया।
Married Arif romancing Laado Punjaban video, image source: Narendra Pratap X
- बीवी गुलफ्शा ने आरिफ को सड़क पर बिठाकर चप्पलों से पीटा
- नई आशिकी की कहानी जब बीवी गुलफ्शा को पता चली
मेरठ: Married Arif romancing Laado Punjaban video, मेरठ में एक शादीशुदा शख्स जिसका नाम आरिफ था, उसको लाड़ो पंजाबन से मोहब्बत हो गई। बताया जा रहा है कि आरिफ 2 बच्चों का बाप है। लेकिन उसकी नई आशिकी की कहानी जब बीवी गुलफ्शा को पता चली तो वह अपने परिजनों को लेकर लाडो के घर पहुंची और आरिफ को उसके साथ रंगेहाथ पकड़ लिया।
फिर क्या था, शौहर के मानो होश उड़ गए। बीवी गुलफ्शा ने हाथ बांधकर आरिफ को सड़क पर बिठाकर चप्पलों से पीटा। इतना ही नहीं उसने लाड़ो की भी पिटाई की। और आशिकी का जनाजा निकाल दिया।
आरिफ की पत्नी गुलाफ्शा का दावा है यह भी है कि आरिफ ने उसके रहते हुए लाड़ो से दूसरी शादी भी कर ली है। अब पूरा मामला पुलिस थाने में है, आगे यह कहानी क्या रंग लाएगी यह देखना होगा।
#मेरठ में शादीशुदा आरिफ को लाड़ो पंजाबन से मुहब्बत हो गई
आरिफ 2 बच्चों का बाप है. नई आशिकी की कहानी बीबी गुलफ्शा को पता चली तो वह अपने परिजनो को लेकर लाडो के घर पहुंची और आरिफ को उसके साथ रंगेहाथ पकड़ लिया
फिर क्या था.. हाथ बांधकर आरिफ को सड़क पर बिठाकर चप्पलों से पीटा. लाड़ो… pic.twitter.com/lvVTO7yUDx
— Narendra Pratap (@hindipatrakar) April 4, 2025

Facebook



