Mahtari Vandan Yojana money in an account named Sunny Leone : रायपुर: बस्तर कलेक्टर हरिस एस ने महतारी वंदन योजना में ग्राम तालुर से संबंधित अनियमितता की जांच महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला अधिकारियों को करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने संबंधित के बैंक खाते को सीजकर वसूली की कार्यवाही करने तथा इस कार्य में संलग्न व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं। महिला एवं बाल विकास विभाग ने रविवार को संबंधितों पर आवश्यक कार्यवाही भी की है।
Mahtari Vandan Yojana money in an account named Sunny Leone: बस्तर के जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि मीडिया में दिखाया जा रहा समाचार महतारी वंदन योजना में सनी लियोन को मिल रहे हजार रुपए की शिकायत प्राप्त हुई जिसकी प्रारंभिक जांच से पता चला की उक्त आवेदन ग्राम तालूर की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता वेदमती जोशी की आईडी से रजिस्टर्ड हुआ है।
Mahtari Vandan Yojana money in an account named Sunny Leone: मामले की जांच किए जाने पर पता चला की वीरेंद्र जोशी नामक व्यक्ति द्वारा जालसाजी कर अवैधानिक तरीके से राशि का आहरण अपने खाते में किया जा रहा है। संबंधित के विरुद्ध शासन के साथ धोखाधड़ी करने के अपराध में प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही है। उसके बैंक खाते को होल्डकर वसूली की भी कार्यवाही की जा रही है। इसके अलावा संबंधित कार्यकर्ता और तत्कालीन पर्यवेक्षक के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई प्रस्तावित की जा रही हैं।
प्रारंभिक जांच में पता चला कि यह फर्जी आवेदन आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की आईडी का दुरुपयोग कर किया गया।
हां, दोषी वीरेंद्र जोशी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर बैंक खाता सीज कर दिया गया है।
संबंधित कार्यकर्ता और तत्कालीन पर्यवेक्षक के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई प्रस्तावित है।
यह योजना गर्भवती महिलाओं को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा चलाई जाती है।
योजना के तहत आवेदनों की सख्त निगरानी और प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित की जा रही है।