Mahakumbh 2025: महाकुंभ में शामिल होंगी एप्पल कंपनी के को-फाउंडर स्टीव जॉब्स की पत्नी, संगम में डुबकी लगाकर करेंगी कल्पवास

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में शामिल होंगी एप्पल कंपनी के को-फाउंडर स्टीव जॉब्स की पत्नी, संगम में डुबकी लगाकर करेंगी कल्पवास

  •  
  • Publish Date - January 9, 2025 / 09:22 PM IST,
    Updated On - January 9, 2025 / 09:22 PM IST

प्रयागराज। Mahakumbh 2025: महाकुंभ का आयोजन 13 जनवरी से शुरू होकर 26 फरवरी तक जारी रहेगा। इस पर्व में दुनियाभर से लाखों श्रद्धालु, साधु-संत और योगी शामिल होंगे। महाकुंभ केवल भारत ही नहीं, बल्कि विदेशों से भी अनेक महत्वपूर्ण हस्तियां इस दिव्य मेले में हिस्सा लेने आ रही हैं। इनमें से एक प्रमुख नाम एप्पल कंपनी के सह-संस्थापक स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन पॉवेल का है।

Read More: Prayagraj Mahakumbh 2025 : ना बैठते हैं ना सोते हैं… महाकुंभ में पहुंचे बाबा का अनोखा हठयोग, सालों तक खड़े रहने का लिया संकल्प

लॉरेन पॉवेल का हिंदू और बौद्ध धर्म से गहरा जुड़ाव है। वह महाकुंभ के दौरान 29 जनवरी तक संगम क्षेत्र में रुकेंगी, पवित्र स्नान करेंगी और कल्पवास का अनुभव भी प्राप्त करेंगी। उनकी यह यात्रा एक आध्यात्मिक अनुभव बन चुकी है, जिसे वह जीवनभर याद रखेंगी। बता दें कि, लॉरेन पॉवेल महाकुंभ के दौरान 19 जनवरी से शुरू होने वाली कथा की पहली यजमान भी होंगी। वह इस दौरान संगम के किनारे पर कल्पवास करेंगी, जो कि सनातन धर्म में एक महत्वपूर्ण धार्मिक अनुष्ठान है। यह उनके लिए एक अद्वितीय अनुभव साबित होगा, क्योंकि वह भारतीय संस्कृति और धार्मिकता को करीब से जानने का अवसर पाएंगी। लॉरेन पॉवेल का यह अनुभव महाकुंभ के इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ेगा।

Read More: Jagjit Singh Dallewal: 45 दिनों से आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता की ​बिगड़ी हालत, प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी पर साधा निशान

Mahakumbh 2025:  बता दें कि, एप्पल कंपनी में काम करते हुए स्टीव जॉब्स ने शोहरत के साथ-साथ अरबों डॉलर कमाए। उनकी मौत के बाद लॉरेन को उनकी संपत्ति विरासत में मिली। करीब 25 अरब डॉलर की संपत्ति की मालकिन लॉरेन पॉवेल 13 जनवरी को भारत आएंगी। पौण पूर्णिमा पर लॉरेन पॉवेल अन्य वीवीआईपी महिलाओं के साथ संगम में पहली डुबकी लगाएंगी और संगम की रेती पर कल्पवास भी करेंगी। लॉरेन पॉवेल के ठहरने की व्यवस्था निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद के शिविर में की गई है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp