Kawasi Lakhma police remand: कवासी लखमा को 21 जनवरी तक पुलिस रिमांड, ईडी ने 14 दिन की रिमांड का लगाया था आवेदन

Kawasi Lakhma gets police remand till January 21: कवासी लखमा को 7 दिन की कस्टोडियल रिमांड मिली है। कोर्ट ने 21 जनवरी को पेश करने के आदेश दिए हैं। ईडी ने 14 दिन की रिमांड का आवेदन लगाया था, लेकिन कोर्ट ने 7 दिन की ही रिमांड दी है।

  •  
  • Publish Date - January 15, 2025 / 06:35 PM IST,
    Updated On - January 15, 2025 / 06:47 PM IST

रायपुर: Kawasi Lakhma gets police remand till January 21, पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा को कोर्ट ने 21 जनवरी तक कस्टोडियल रिमांड पर भेजा है। कवासी लखमा को 7 दिन की कस्टोडियल रिमांड मिली है। कोर्ट ने 21 जनवरी को पेश करने के आदेश दिए हैं। ईडी ने 14 दिन की रिमांड का आवेदन लगाया था, लेकिन कोर्ट ने 7 दिन की ही रिमांड दी है।

बता दें कि शराब घोटाले मामले में पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा गिरफ्तार हो गए हैं। कुछ ही देर में कवासी लखमा को Ed अधिकारियों की टीम कोर्ट लेकर पहुंची थी। शराब घोटाले मामले में पूर्व मंत्री कवासी लखमा और उनके बेटे हरीश के खिलाफ ED को लेनदेन के सबूत मिले हैं। बता दें कि बीते दो सप्ताह से लखमा से ED पूछताछ कर रही थी।

read more ;  IBPS Exam Calendar 2025-26: IBPS परीक्षा के लिए तारीखों का हुआ ऐलान, जानें कब से शुरू होगा आरआरबी प्रीलिम्स एग्जाम

Kawasi Lakhma police remand, छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित 2000 करोड़ के शराब घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) आज तीसरी बार पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा और बेटे हरीश लखमा को पूछताछ के लिए बुलाया था। लेकिन इसी बीच खबर आई कि पूछताछ के बाद ईडी ने कवासी लखमा को गिरफ्तार कर लिया।

बता दें कि शराब घोटाला मामले में 28 दिसंबर को ED ने पूर्व मंत्री लखमा और उनके बेटे हरीश लखमा के ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई की थी। छापेमार कार्रवाई में ED ने नगद लेनदेन के सबूत मिलने की जानकारी दी थी। 3 जनवरी को दोनों को पूछताछ के बाद छोड़ा गया था।

read more ;    Father shot her daughter: शादी से 4 दिन पहले बेटी ने की बगावत, पुलिस के सामने ही पिता-भाई ने बेटी को गोली से उड़ाया

वहीं अपने बचाव में कवासी लखमा ने कहा है कि उनकी गिरफ्तारी मोदी और अमित शाह के इशारे पर हो रही है, एक गरीब आदमी को साजिश के तहत फंसाया जा रहा है, उन्होंने कि छापामार कार्रवाई में एक भी सबूत, पैसे और कागजात ईडी को नहीं मिले फिर भी उन्हे गिरफ्तार करके उनकी आवाज को दबाया जा रहा है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp