Katrina Kaif Pregnant News : कैटरीना कैफ बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस हैं। वह न केवल अपने एक्टिंग बल्कि अपनी खूबसूरती से भी जलवा बिखेरती रहती हैं। बता दें कि उन्होंने अपने करियर में काफी बेहतरीन फिल्मों में भी काम किया है। लेकिन जब से उन्होंने बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल के साथ शादी की है तब से वह फिल्म इंडस्ट्री में बेहद कम सक्रिय नजर आती है। हालांकि कई फिल्मों में उन्हें देखा भी गया है।
विक्की और कैटरीना की शादी हुई है तभी से फैन्स खुशखबरी आने का इंतजार कर रहे है। इसी बीच अब कैटरीना की एक फोटो जमकर वायरल हो रही हैं। तस्वीर में उनका बेबी बंप स्पष्ट नजर आ रहा हैं। इसके साथ ही, वह तस्वीर में अस्पताल के बिस्तर पर लेटी हुई दिखाई दे रही हैं। जिसमें उन्होने ग्रीन कलर की गाउन पहन रखी हैं। लेकिन इस बार जो तस्वीर वायरल हो रही है, उसको देखने के बाद में अब हर कोई हैरान है। साथ ही कई लोग कपल को बधाई दे रहे हैं।
आपको बता दें कि कैटरीना और विक्की कौशल ने साल 2021 दिसंबर में शही शादी रचाई थी। वहीं इन दोनों ने शादी के बंधन में बंधने तक अपने रिश्ते को दुनिया और मीडिया से छिपाकर रखा था। दोनों ने राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले के एक भव्य किले में सात फेरे लिए थे. इस भव्य शादी में कैटरीना और विक्की के करीबी दोस्त और परिवार ही शामिल थे।
प्रेग्नेसी या अफवाह?
कैटरीना कैफ की यह बेबी बंप वाली तस्वीर पूरी तरीके से फेक है। इस तस्वीर को AI के जरिए तैयार किया गया है। इसमें कोई भी सच्चाई नहीं है। ये तस्वीरें देख कोई भी धोखा खा सकता हैं। इन तस्वीरों को देख फैंस लगातार लाइक्स और कमेंट कर रहे हैं।
यह पहली बार नहीं है जब किसी भी सेलिब्रिटी की कोई फेक तस्वीर वायरल की गई हो। काफी सारे सितारे ऐसे भी हैं जिनकी प्राइवेट वीडियो लीक की जा चुकी है। कुछ समय पहले साउथ की फेमस एक्ट्रेस रश्मिका मंधाना की AI से बोल्ड तस्वीर बनाई गई थी,जो जमकर वायरल हुई थी,जिस पर एक्ट्रेस ने दुख जताया और शिकायत दर्ज करायी था। बता दें कि श्रुति हासन की भी बेबी बंप वाली तस्वीरें वायरल हुई थी। इसीलिए इस तरीके की तस्वीरों और वीडियो को सच मान लेना पूरी तरह गलत है।