Kaho Naa Pyaar Hai Movie Update : अमीषा पटेल और ऋतिक रोशन स्टारर फिल्म ‘कहो ना…प्यार है’ ने 14 जनवरी को अपनी रिलीज के 25 साल पूरे कर लिए हैं। ये दोनों ही एक्टर्स की पहली फिल्म थी और इसके जरिए उन्हें खूब स्टारडम भी मिला। हाल ही में ऋतिक ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक हाथ से लिखा हुआ नोट शेयर किया था। इसमें बताया गया था कि एक सीन के लिए एक्टर कैसे खुद को तैयार करते थे। अब अमीषा पटेल ने फिल्म के क्लाइमेक्स सीन को लेकर कई सारी बातें बोली हैं।
हाल ही में अपनी 25वीं सालगिरह पर सिनेमाघरों में दोबारा से रिलीज की गई। यह वही फिल्म है, जिसने ऋतिक और अमीषा को रातों-रात मशहूर कर दिया था। फिल्म में ऋतिक के डांस मूव्स और उनके एक्शन सीन को काफी सराहना मिली। हाल ही में अमीषा पटेल ने फिल्म के क्लाइमैक्स सीन की शूटिंग के दौरान अभिनेता के बुरी तरह घायल हो जाने का किस्सा साझा किया। उन्होंने बताया कि किस तरह से फिल्म छह महीने के लिए टल गई थी।
अब अमीषा पटेल ने फिल्म की शूटिंग के दौरान हुईं कुछ ऐसी घटनाओं का जिक्र किया जिसकी वजह से शूटिंग कुछ समय के लिए रोकनी पड़ी थी। एक समय तो फिल्म के दोनों लीड रोल ही घायल हो गए थे। अभिनेत्री ने बताया कि फिल्म को दो साल में बनाया गया था, क्योंकि इसके क्लाइमेक्स के एक जरूरी एक्शन मूव्स में से एक करते समय ऋतिक की पीठ टूट गई थी।
अभिनेत्री ने कहा, जब हम क्लाइमेक्स की शूटिंग कर रहे थे, यह एक इंटेंस एक्शन था।इसमें फिल्म के क्लाइमेक्स सीन में ऋतिक को गोली लगती है। इस सीन के बारे में बात करते हुए अमीषा ने बताया कि ऋतिक शूटिंग के दौरान वह गिर गए और उनकी पीठ टूट गई थी जिसके बाद उन्हें सुबह 4 बजे अस्पताल ले जाया गया। और शूटिंग कैंसिल कर दी गई। हमें छह महीने बाद उस सेट को फिर से बनाना पड़ा और उस एक चोट के कारण फिल्म की शूटिंग छह महीने तक टाल दी गई।
फिल्म कहो ना प्यार है साल 2000 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को ‘कहो ना… प्यार है’ का निर्देशन राकेश रोशन ने किया था।इसमें अनुपम खेर, दलीप ताहिल, मोहनीश बहल, आशीष विद्यार्थी, सतीश शाह, फरीदा जलाल, आशा पटेल, राजेश टंडन और तनाज ईरानी भी थे। इस फिल्म से ऋतिक और अमीषा दोनों ने बॉलीवुड में डेब्यू किया।