Scindia on Digvijay Singh: ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिग्विजय सिंह पर साधा निशाना, कहा- ‘मेरे पिता और मुझे टारगेट करने में बिता दी जिंदगी’

Jyotiraditya Scindia targeted Digvijay Singh: दिल्ली में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भरोसा जताते हुए कहा कि बीजेपी, हरियाणा और महाराष्ट्र चुनावों की तरह, दिल्ली में भी विजयी होगी।

  •  
  • Publish Date - January 9, 2025 / 06:24 PM IST,
    Updated On - January 9, 2025 / 06:24 PM IST

ग्वालियर: Scindia on Digvijay Singh, केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह पर तीखा हमला करते हुए कहा कि उन्होंने हमेशा उनके पिता, स्वर्गीय माधवराव सिंधिया, को उनके जीवनकाल में निशाना बनाया और अब भी वही कर रहे हैं।

ग्वालियर में चार दिवसीय दौरे पर पहुंचे सिंधिया ने कहा कि उन्होंने हमेशा मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के प्रति सम्मान जताया है, बावजूद इसके कि वे अक्सर उनके और उनके परिवार के खिलाफ बयान देते रहे हैं।

read more:  बीते साल 40 करोड़ रुपये से अधिक कीमत के 59 घर बिके : रिपोर्ट

दिग्विजय सिंह के आरोपों का जवाब

Scindia on Digvijay Singh, पिछले महीने मध्य प्रदेश परिवहन विभाग के पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा के ठिकानों पर छापेमारी में बेहिसाब संपत्ति मिलने के बाद कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने सिंधिया पर निशाना साधते हुए विभाग में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था।

सिंधिया ने दिग्विजय सिंह की आलोचनाओं पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “क्या यह कोई नई बात है? दिग्विजय सिंह ने अपना पूरा जीवन मेरे आदरणीय पिता और मुझे टारगेट करने में बिताया है। मैंने कभी उन पर निशाना नहीं साधा। आज भी मैं उनसे मिलता हूं, तो उनका अभिवादन करता हूं। हर किसी की अपनी विचारधारा होती है। मेरी विचारधारा जनता की सेवा करना है और यही मेरा लक्ष्य है।”

read more:  अमेरिकी ‘कुख्यात बाजारों’ की रिपोर्ट ने ऑनलाइन दवा विक्रताओं को लेकर किया आगाह

क्या है विवाद?

सिंधिया पर लगाए गए आरोप तब सामने आए जब मध्य प्रदेश परिवहन विभाग के पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा के खिलाफ आयकर, लोकायुक्त और ईडी की छापेमारी में बड़ी संपत्ति बरामद हुई। इसके बाद दिग्विजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर मामले की जांच हाईकोर्ट के मौजूदा जज से कराने की मांग की।

दिग्विजय सिंह ने अपने पत्र में आरोप लगाया था कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर दबाव बनाया गया था कि वे सिंधिया के करीबी माने जाने वाले एक नेता को परिवहन मंत्री बनाएं। सिंह ने इसे गंभीर घोटाले से जोड़कर जांच की मांग की थी।

दिल्ली चुनाव पर बयान

दिल्ली में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भरोसा जताते हुए कहा कि बीजेपी, हरियाणा और महाराष्ट्र चुनावों की तरह, दिल्ली में भी विजयी होगी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp