Vivek Tankha on Mukesh Chandrakar murder: राजनीतिक साजिश थी पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या! कांग्रेस सांसद विवेक तन्खा का बड़ा बयान

Vivek Tankha on Mukesh Chandrakar's murder: बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड को लेकर विवेक तन्खा ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि चर्चा है कि इसके पीछे राजनीतिक साजिश थी।

  •  
  • Publish Date - January 21, 2025 / 11:04 PM IST,
    Updated On - January 21, 2025 / 11:06 PM IST

रायपुर: Vivek Tankha on Mukesh Chandrakar’s murder, बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड को लेकर विवेक तन्खा ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि चर्चा है कि इसके पीछे राजनीतिक साजिश थी। अभी जांच जारी है, जांच पूरी हो जाने दीजिए। अगर जांच ईमानदारी से नहीं हुई और पीड़ित परिवार उन तक पहुंचा तो वो इस मुद्दे को केंद्रीय एंजेंसी तक पहुंचा देंगे।

read more:  दिल्ली विधानसभा में शहरी विकास, दिल्ली जल बोर्ड और लोक निर्माण विभाग संबंधी मुद्दे उठाए गए

कांग्रेस के सीनियर लीडर और राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने आबकारी घोटाले में कवासी लखमा की गिरफ्तारी को राजनीति से प्रेरित कहा है। छत्तीसगढ़ दौरे पर आए विवेक तन्खा ने कहा कि ऐसे आधे से ज्यादा मामले में वो बचाव पक्ष की तरफ से कोर्ट में उपस्थित होते हैं। उन्हें पता है कि ये कार्रवाई कैसे होती है। उन्होंने सवाल खड़े किया कि क्या करप्शन सिर्फ विपक्ष में है। सत्ता पक्ष के सारे लोग क्या दूध के धुले हैं?

read more:  उच्चतम न्यायलय ने दिल्ली रिज क्षेत्र में पेड़ों की कटाई पर अवमानना को लेकर फैसला सुरक्षित रखा

उन्होंने कहा कि पीएमएलए कानून की सुप्रीम कोर्ट में समीक्षा हो रही है। समीक्षा के परिणाम बेहतर रहे तो इस कानून की बहुत सारी खामियां दूर हो जाएंगी। विवेक तन्खा ने छत्तीसगढ़ में नक्सल मोर्चे पर लगातार मिल रही सफलता पर संतोष जताया और कहा कि वो चाहेंगे कि 2026 तक नक्सलियों के सफाए का मिशन पूरा हो, क्योंकि यह क्षेत्र रेड कॉरिडोर में आता है। जब तक कॉरिडोर रहेगा, तब तक विकास नहीं होगा।