Jhanvi Modi Kidnapping Case:राजस्थान की प्रसिद्ध सोशल मीडिया एक्ट्रेस जाह्नवी मोदी (Social Media Actress Jhanvi Modi) के कथित किडनैपिंग केस में नया मोड़ आ गया है। शुरुआती जांच और परिजनों से बातचीत के बाद पुलिस ने इस मामले में अहम खुलासा किया है। पुलिस के अनुसार, यह मामला प्रेम प्रसंग का हो सकता है। इस बीच, सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो ने पूरी कहानी को पलट दिया है। इस वीडियो में जाह्नवी मोदी जोधपुर के एक मंदिर में शादी करती नजर आ रही हैं।
मामला मंगलवार शाम बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ बाजार का है। जाह्नवी की मां ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी कि उनकी बेटी को उनके सामने ही दो नकाबपोश युवकों ने जबरन गाड़ी में डालकर उठा लिया। यह घटना बाजार में हुई, जहां मां-बेटी साथ घूम रही थीं।
बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ में मोमासर बास मोहल्ले की रहने वाली 25 साल की जाह्नवी मोदी का घर के बाहर से मां के सामने अपहरण हो गया.
जाह्नवी मोदी मारवाड़ी लैंग्वेज में कई शॉर्ट मूवीज का हिस्सा रही हैं और सोशल मीडिया पर कॉमेडी कंटेंट बनाती है. #Rajasthan pic.twitter.com/KRYYOzFF7X
— Avdhesh Pareek (@Zinda_Avdhesh) January 22, 2025
जाह्नवी मोदी राजस्थान की एक मशहूर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और अभिनेत्री हैं। वह मारवाड़ी भाषा में शॉर्ट मूवी और कॉमेडी कंटेंट बनाती हैं। उनका यूट्यूब चैनल “मुकेश की कॉमेडी” पर बहू के किरदार में नजर आती हैं, जो दर्शकों के बीच बेहद लोकप्रिय है। इंस्टाग्राम पर उनके 24,000 से अधिक फॉलोअर्स हैं, जबकि यूट्यूब पर उनके लाखों सब्सक्राइबर्स हैं।
जाह्नवी के परिजनों ने एफआईआर में तरुण सिकलीगर नाम के युवक पर शक जताया है। पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और परिजनों से बातचीत की।
बीकानेर के एएसपी कैलाश सिंह सांदू ने बताया कि जांच के दौरान यह सामने आया कि यह मामला प्रेम प्रसंग का है। जाह्नवी और तरुण एक-दूसरे के संपर्क में थे, लेकिन परिजन इस रिश्ते के खिलाफ थे।
इस मामले में अब एक वीडियो सामने आया है, जिसमें जाह्नवी मोदी जोधपुर के आर्य समाज मंदिर में शादी करती नजर आ रही हैं। वीडियो में वह एक युवक के साथ गले में माला डालती हुई दिख रही हैं।
राजस्थान की फेमस सोशल मीडिया एक्ट्रेस जाह्नवी मोदी का अपहरण केस पलटा
सोशल मीडिया पर जारी हुआ एक नया वीडियो. वीडियो में जाह्नवी मोदी जोधपुर आर्य समाज में शादी करती आई नजर. वीडियो में एक-दूसरे के गले में माला डालती आई नज़र. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने भी प्रेम-प्रसंग का बताया था… pic.twitter.com/2RYgPQRwOa
— NDTV Rajasthan (@NDTV_Rajasthan) January 22, 2025
पुलिस ने बताया कि वीडियो की सत्यता की जांच की जा रही है। मामले को सुलझाने के लिए पुलिस पूरी तरह सक्रिय है। जल्द ही सच्चाई का खुलासा किया जाएगा।
read more: सैफ ने हमले के बाद उन्हें अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो रिक्शा चालक को धन्यवाद दिया
read more: पटना के शिक्षक ‘गुरु रहमान’ ने राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री से बीपीएससी परीक्षा रद्द करने की मांग की