OpenAI Copyright Case: ओपनएआई की और बढ़ी मुश्किलें.. इस मामले को लेकर इंडियन बुक पब्लिशर्स ने दिल्ली हाईकोर्ट में दायर किया मुकदमा

OpenAI Copyright Case: ओपनएआई की और बढ़ी मुश्किलें.. इस मामले को लेकर इंडियन बुक पब्लिशर्स ने दिल्ली हाईकोर्ट में दायर किया मुकदमा

  •  
  • Publish Date - January 25, 2025 / 12:28 PM IST,
    Updated On - January 25, 2025 / 12:28 PM IST

OpenAI Copyright Case: ChatGPT को बनाने वाली कंपनी ओपनएआई  की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। कुछ समय पहले ANI न्यूज एजेंसी ने ओपनआई के खिलाफ हाईकोर्ट में कॉपीराइट केस दायर किया था। वहीं, अब इंडियन बुक पब्लिशर्स ने दिल्ली में कॉपीराइट का मामला दायर किया है।

Read More : Mamta Kulkarni Kinnar Akhara Mahamandaleshwar: ममता कुलकर्णी ऐसे बनीं किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर, देनी पड़ी कड़ी परीक्षा, सामने आया वीडियो

भारत नहीं अमेरिका में भी कंपनी पर मुकदमा

इंडियन बुक पब्लिशर्स के एक प्रतिनिधि ने कहा कि, ChatGPT चैटबॉट बिना अनुमति लिए कंटेंट का इस्तेमाल करता है। ऐसे में ChatGPT को कंटेंट एक्सेस से रोकने के लिए मुकदमा किया गया है। दुनियाभर की अदालतों में न्यूज आउटलेट्स, लेखक और संगीतकारों ने ओपनएआई पर कॉपीराइट कंटेंट का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है। इसी के साथ OpenAI से कॉपीराइट कंटेंट अपने प्लेटफॉर्म से हटाने की मांग भी की जा रही है। नई दिल्ली स्थित फेडरेशन ऑफ इंडियन पब्लिशर्स ने रॉयटर्स को इस बात की जानकारी दी है कि, उन्होंने दिल्ली हाईकोर्ट में मामला दायर किया है, जहां OpenAI के खिलाफ पहले से ही कॉपीराइट से जुड़े मामले की सुनवाई हो रही है।

Read More : Karla Sofia Gascon Nominada Oscar 2025: पहली बार इस ट्रांसजेंडर एक्ट्रेस ने रचा इतिहास, ऑस्कर में मिला नॉमिनेशन 

OpenAI पर अब तक दर्ज हुए ये केस

केस फेडरेशन के सभी सदस्यों की ओर से दायर किया गया है, जिनमें ब्लूम्सबरी, कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी प्रेस, पेंगुइन रैंडम हाउस और Pan Macmillan जैसे पब्लिशरों के साथ-साथ भारत के रूपा पब्लिकेशंस और एस.चंद एंड कंपनी भी शामिल है। इन पब्लिशरों से पहले एक न्यूज एजेंसी ने भी ओपनएआई के खिलाफ कॉपीराइट केस किया हुआ है।

Read More : Insult of National Flag: गणतंत्र दिवस से पहले ही तिरंगे का अपमान.. राष्ट्रीय ध्वज के साथ ऐसा काम करता नजर आया शख्स, देखें वीडियो 

OpenAI ने सफाई में कही ये बात

ANI मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए OpenAI ने कहा कि, कंपनी पर अमेरिका में पहले ही इस तरह का मुकदमा चल रहा है और अमेरिका में कानूनों के मुताबिक, जब तक केस चल रहा है तब तक डेटा को संरक्षित रखना पड़ता है। इतना ही नहीं, OpenAI का तो यहां तक कहना है कि ओपनएआई का भारत में कोई भी ऑफिस नहीं है। वह भारत में काम नहीं करती है, हमारे सर्वर भी भारत में नहीं है।

OpenAI के खिलाफ हाल ही में किसने कॉपीराइट का मामला दायर किया है?

इंडियन बुक पब्लिशर्स ने दिल्ली में OpenAI के खिलाफ कॉपीराइट का मामला दायर किया है।

OpenAI पर कॉपीराइट का मामला क्यों दायर किया गया है?

OpenAI पर आरोप है कि इसकी तकनीक ने कॉपीराइट सामग्री का उपयोग बिना अनुमति के किया है, जिससे पब्लिशर्स के अधिकारों का उल्लंघन हुआ है।

OpenAI के खिलाफ पहले कौन-सी एजेंसी ने मामला दायर किया था?

कुछ समय पहले ANI न्यूज एजेंसी ने OpenAI के खिलाफ हाईकोर्ट में कॉपीराइट केस दायर किया था।

OpenAI पर दायर मामलों का इसके संचालन पर क्या असर हो सकता है?

यदि मामलों में OpenAI दोषी पाया जाता है, तो इसे कानूनी पेनाल्टी का सामना करना पड़ सकता है और इसके संचालन में बदलाव करने की आवश्यकता हो सकती है।

क्या OpenAI ने इन मामलों पर कोई प्रतिक्रिया दी है?

OpenAI ने अभी तक इन मामलों पर सार्वजनिक रूप से कोई विस्तृत प्रतिक्रिया नहीं दी है।