Maharashtra News: संकट में मददगार बनेगी ‘तर्जनी अंगुली’, ऐसा इशारा करते ही मिलेगी मदद, इस गांव में की गई शानदार पहल

संकट में मददगार बनेगी 'तर्जनी अंगुली', ऐसा इशारा करते ही मिलेगी मदद, 'Index finger' will be helpful in times of crisis, you will get help just by making such a gesture

  •  
  • Publish Date - March 16, 2025 / 12:24 PM IST,
    Updated On - March 16, 2025 / 12:27 PM IST

सोलापुर : महाराष्ट्र के सोलापुर जिले के पोथरे निलाज गांव में एक नई पहल शुरू की गई है, जिसमें लोग अगर संकट में हों तो सिर्फ अपनी तर्जनी उंगली उठाकर मदद मांग सकते हैं। यह कदम समाज में डर और दबाव को खत्म करने के लिए उठाया गया है, जिससे लोग चुप रहने के बजाय मदद ले सकें। ग्राम सभा ने यह फैसला महिला दिवस के मौके पर लिया। इसके तहत जो भी व्यक्ति परेशान होगा या खतरे में होगा, उसे अपनी तर्जनी उंगली उठानी होगी। यह इशारा दूसरों को बताएगा कि उस व्यक्ति को मदद की जरूरत है। फिर आसपास के लोग उसे तुरंत मदद देने के लिए आएंगे। यह अवधारणा पोथरे निलाज के सरपंच अंकुश शिंदे के दिमाग की उपज है।

Read More : Bhopal Flight Cancel News: समर शेड्यूल से पहले हवाई यात्रियों के लिए बुरी खबर, इन जगहों की उड़ानें अस्थाई रूप से किया रद्द, राजधानी के लिए ये खास फ्लाइट

शिंदे ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘यह विचार सामाजिक कार्यकर्ता प्रमोद जिनजादे के साथ चर्चा के दौरान आया, जिन्होंने ग्रामीण महाराष्ट्र में विधवाओं से संबंधित कुछ रीति-रिवाजों को खत्म करने जैसी कई पहल शुरू की हैं।’ शिंदे ने कहा कि ग्राम सभा लोगों के बीच इस पहल का प्रचार करने की योजना बना रही है। उन्होंने कहा कि ग्राम सभा ने राज्य सरकार से एक समर्पित व्हाट्सएप नंबर शुरू करने का भी आग्रह किया है ताकि लोग संकट में फंसे व्यक्ति का स्थान, फोटो और वीडियो साझा कर सके। यह जानकारी वास्तविक समय में संबंधित विभाग को दी जा सकती है जो बदले में स्थानीय पुलिस को सूचित करेगा। इस पहल के बारे में बताते हुए जिनजादे ने कहा कि समाज में विभिन्न कारणों से भय व्याप्त हो गया है, जिनमें से कुछ घरेलू हैं और कुछ असामाजिक तत्वों से संबंधित हैं।

Read More : Jharkhand News: पिता और तीन बच्चों की लाश मिलने से मचा हड़कंप, प्रदेश के इस जिले से सामने आई दर्दनाक घटना 

उन्होंने कहा कि बहुत से लोग जो अपने घरों या कामकाजी जीवन में समस्याओं का सामना कर रहे होते हैं, वे डर के कारण अपनी समस्याओं के बारे में किसी से बात नहीं करते। वे असामाजिक तत्वों के कारण परेशान हो सकते हैं या अगर उन्होंने पैसे उधार लिए हैं और उन्हें चुकता नहीं कर पा रहे हैं, तो उधारी देने वाले साहूकार उन्हें तंग कर सकते हैं। उन्होंने कहा, ‘उंगली उठाने का मतलब होगा कि संबंधित व्यक्ति को मदद की जरूरत है। इसे देखकर अन्य लोग ग्राम सेवक और सरपंच को सूचित कर सकते हैं।’

सोलापुर के पोथरे निलाज गांव में तर्जनी उंगली उठाने की पहल क्या है?

यह एक अनोखी पहल है, जिसमें अगर कोई व्यक्ति संकट में हो या उसे मदद की जरूरत हो, तो वह अपनी तर्जनी (इंडेक्स फिंगर) उठाकर आसपास के लोगों से सहायता मांग सकता है।

इस पहल की शुरुआत किसने की?

इस पहल की शुरुआत पोथरे निलाज गांव के सरपंच अंकुश शिंदे ने सामाजिक कार्यकर्ता प्रमोद जिनजादे के साथ चर्चा के बाद की।

इस पहल का उद्देश्य क्या है?

इसका उद्देश्य समाज में भय और दबाव को कम करना है, ताकि लोग खुलकर अपनी समस्याएं बता सकें और समय पर सहायता प्राप्त कर सकें।

संकट में फंसे व्यक्ति की मदद के लिए और क्या उपाय किए जा रहे हैं?

ग्राम सभा ने राज्य सरकार से एक समर्पित व्हाट्सएप नंबर शुरू करने की मांग की है, जिससे लोग संकट की स्थिति में फोटो, वीडियो और लोकेशन साझा कर सकें, ताकि तुरंत सहायता मिल सके।

इस पहल से समाज में क्या बदलाव आने की उम्मीद है?

इस पहल से लोग बिना डरे अपनी समस्याएं जाहिर कर सकेंगे, घरेलू हिंसा, सामाजिक दबाव और असामाजिक तत्वों से परेशान लोग मदद मांगने के लिए आगे आ सकेंगे, जिससे गांव में सुरक्षा और आपसी सहयोग की भावना बढ़ेगी।