Murder in raipur: रायपुर में हेयर स्टाइल को लेकर दो नाबालिगों में विवाद, एक ने दूसरे को चाकू मारकर की हत्या

murder in raipur: मौके पर पहुंची पुलिस के मुताबिक शुरूआती जांच में दोनो आपस में एक दूसरे को चिढ़ाते थे, मृतक आरोपी को घोसला कहकर बुलाता था और आरोपी मृतक के बालो को देखकर घास बोलता था।

  •  
  • Publish Date - January 21, 2025 / 10:44 PM IST,
    Updated On - January 21, 2025 / 10:44 PM IST

रायपुर: murder in raipur, राजधानी रायपुर के गुढियारी इलाके में मामूली बात पर नाबालिगों के बीच हुई चाकूबाजी में एक नाबालिग की हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। बताया जा रहा है कि 17 साल का नाबालिग और 15 साल के नाबालिग एक ही स्कूल में पढ़ते थे। मृतक ने 11वीं में फेल होने के बाद से पढाई छोड़ दी थी । वहीं आरोपी 9वीं क्लास में पढ़ता है। दोनों के बीच हैयर स्टाइल को लेकर विवाद होता था, एक दूसरे को चिढ़ाते थे।

इसी बात का विवाद आज इतना बढ़ा कि दोनों नाबालिगों का स्कूल के पास आमना सामना हुआ और इसी बात पर विवाद हो गया। जिसमें 15 साल के नाबालिग अपने साथ लाये चाकूनुमा हथियार से 17 साल के नाबालिग के सीने पर कई वार कर दिये। जिसके बाद मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने उसको गंभीर हालत में मेकाहारा में भर्ती करवाकर पुलिस को सूचना दी।

read more: जम्मू-कश्मीर के पुंछ में बारूदी सुरंग में विस्फोट, एक जवान घायल

मौके पर पहुंची पुलिस के मुताबिक शुरूआती जांच में दोनो आपस में एक दूसरे को चिढ़ाते थे, मृतक आरोपी को घोसला कहकर बुलाता था और आरोपी मृतक के बालो को देखकर घास बोलता था। वारदात के बाद मौके पर पुलिस के आलाधिकारी और FSL की टीमें मौके पर पहुंची और पूरी वारदात का रिक्रियेशन करवाया और वारदात में प्रयुक्त हथियार जब्त किया।

read more:  दिल्ली विधानसभा में शहरी विकास, दिल्ली जल बोर्ड और लोक निर्माण विभाग संबंधी मुद्दे उठाए गए

इस वारदात के बाद गुढ़ियारी समेत पूरे शहर में इस बात की चर्चा है कि नाबालिगों के पास हथियार आसानी से कैसे पहुंच रहे हैं और मामूली बात के विवाद पर एक दूसरे की जान लेने पर उतारू हो गये हैं। मृतक की मां ने न्याय की गुहार लगाई है और नाबालिग आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है। फिलहाल गुढ़िहारी थाना पुलिस ने आरोपी नाबालिग के खिलाफ हत्या की धारा में मामला दर्जकर नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।