Sania Mirza and Sana Javed, image source: Nadiah X
Sania Mirza and Sana Javed: सानिया मिर्ज़ा से तलाक लेने के बाद शोएब मलिक ने पाकिस्तानी टीवी एक्ट्रेस सना जावेद से शादी की है। दोनों के बीच अनबन की खबरें भी आई थीं, लेकिन अब तक इस पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। इस बीच, सना जावेद की एक हरकत पर उनके फैन्स का गुस्सा देखने को मिला है।
एक टीवी शो के दौरान सना जावेद पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद के साथ बदतमीजी से बात करती हुई नज़र आईं। सरफराज के साथ सवाल-जवाब के दौरान, सना ने गेम खेलते समय कुछ ऐसा कहा, जिस पर यूजर्स भड़क गए और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
गम के दौरान जब सरफराज ने कुछ कहा, तो सना जावेद ने कहा, “आपमें किसी ने चाबी भर दी है, तभी बोले ही जा रहे हो, चुप नहीं हो रहे।” इसके बाद, सरफराज ने जवाब दिया, “जहां गेम खेलना था, वहां तो खेला नहीं।” इस पर सना ने जो प्रतिक्रिया दी, वह हैरान करने वाली थी।
सना ने कहा, “मैं अपने मियां के साथ चाहे जैसा खेलूं।” यह सुनकर वह खुद हंसी, और सरफराज को भी थोड़ी हंसी आई, लेकिन उन्होंने मौके की गंभीरता को समझते हुए गंभीर रहना उचित समझा।
Live tv show main aakar apny star player sy batamizi krny ki bhi ek hadh Hoti hai.
@IAMSANAJAVED say sorry to @SarfarazA_54
Safi Bhai thy Jo bardasht kr gaya hum fans nahi Karin gy@realshoaibmalik apni biwi ko tameez seekhao Bhai
pic.twitter.com/TfANIg2wjN
— Nadiah (@nadi_923) March 19, 2025
यह वीडियो वायरल होने के बाद सना जावेद को जमकर ट्रोल किया गया और फैन्स ने उन्हें खूब खरी-खोटी सुनाई। यूजर्स का कहना है कि सरफराज अहमद के साथ ऐसा व्यवहार करना उनके साथ अपमानजनक है, क्योंकि उनकी कप्तानी में पाकिस्तानी टीम ने चैम्पियंस ट्रॉफी का ख़िताब जीता था।
शोएब मलिक से शादी के बाद से ही सना जावेद को ट्रोल किया जा रहा है। उन्हें दूसरों का घर तोड़ने वाली महिला भी कहा गया और यह आरोप भी लगता रहा है कि सना ने सानिया मिर्ज़ा की खुशहाल जिंदगी को बर्बाद किया। इस कारण वह ट्रोल्स का निशाना बनी रहती हैं।
read more: Raipur News: CM विष्णुदेव साय आज शाम जाएंगे बेंगलुरु