कोलकाता: IND vs ENG T20, इंग्लैंड की क्रिकेट टीम भारत दौरे पर पांच टी20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी। सीरीज की शुरुआत 22 जनवरी से कोलकाता में होगी, जहां पहला टी20 मैच ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा। इस दौरे पर पहले टी20 और उसके बाद वनडे सीरीज होगी। इंग्लैंड ने 22 दिसंबर को अपनी टीम का ऐलान किया, जिसमें जोस बटलर को टी20 और वनडे दोनों फॉर्मेट के लिए कप्तान नियुक्त किया गया है। वहीं, भारतीय टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करेंगे।
टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक 24 मुकाबले हुए हैं। इनमें भारत ने 13 और इंग्लैंड ने 11 मैच जीते हैं। घरेलू मैदान पर भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ छह मैच जीते हैं, जबकि पांच में हार का सामना करना पड़ा है।
पहला टी20 मुकाबला 22 जनवरी को कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा। घरेलू हालातों का फायदा उठाने के लिए भारतीय टीम तैयार है, वहीं इंग्लैंड की टीम जोस बटलर की अगुवाई में कड़ी चुनौती पेश करेगी।
read more: सभी असुरक्षित, सैफ पर हमले ने महाराष्ट्र की कानून व्यवस्था की पोल खोल दी : पटोले
टी20 सीरीज के टिकटों की बिक्री शुरू हो चुकी है। टिकट ज़ोमैटो के डिस्ट्रिक्ट एप्लिकेशन और उनकी वेबसाइट डिस्ट्रिक्ट.इन पर उपलब्ध हैं। टिकट खरीदने के लिए फैंस को अपना अकाउंट बनाना होगा।
शुरुआती कीमत: ₹800
अन्य विकल्प: ₹1300, ₹2000
अधिकतम कीमत: ₹2500
भारतीय समयानुसार टी20 मैच शाम 7 बजे से शुरू होंगे। फैंस इन मैचों को जियो सिनेमा की वेबसाइट और एप्लिकेशन पर लाइव देख सकते हैं। इसके अलावा स्पोर्ट्स 18 चैनल पर भी सीधा प्रसारण होगा।
इस सीरीज में भारत और इंग्लैंड के बीच रोमांचक मुकाबलों की उम्मीद है। टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव की आक्रामक बल्लेबाजी और जोस बटलर के नेतृत्व में इंग्लैंड का प्रदर्शन इस सीरीज को और दिलचस्प बनाएगा।
read more: हिमाचल प्रदेश के ऊना से प्रयागराज महाकुम्भ के लिए 17 जनवरी से चलेगी विशेष ट्रेन