CG News: नेता प्रतिपक्ष के बयान पर भड़के गृहमंत्री विजय शर्मा! लगाया ‘पाप’ की राजनीति करने का आरोप

Home Minister Vijay Sharma got angry: राजनीतिक बयानों और आरोपों की यह लड़ाई अब 'पाप' तक पहुंच गई है।नेता प्रतिपक्ष के बयान से भड़के गृहमंत्री ने नेता प्रतिपक्ष पर पाप की राजनीति करने का आरोप मढ़ दिया।

  •  
  • Publish Date - March 21, 2025 / 05:08 PM IST,
    Updated On - March 21, 2025 / 05:09 PM IST
HIGHLIGHTS
  • 1 साल में ही करीब 300 सशस्त्र नक्सलियों को ढेर कर दिया गया
  • बस्तर में औद्योगिक घराने के लिए रेट कॉरपेट बिछाने की तैयारी

रायपुर: Home Minister Vijay Sharma got angry, छत्तीसगढ़ में सीएम साय के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार बनने के बाद नक्सलवाद के खिलाफ जैसे निर्णायक लड़ाई का ऐलान हो गया। लड़ाई को तब और बल मिल गया, जब देश के गृहमंत्री ने मार्च 2026 का डेट लाइन नक्सलवाद की सफाई के लिए तय कर दिया। उसके बाद जैसे नक्सलियों पर फोर्स कहर बनकर टूट पड़ी। पिछले 1 साल में ही करीब 300 सशस्त्र नक्सलियों को ढेर कर दिया गया है। करीब 1000 से नक्सली समर्पण कर चुके हैं।

बस्तर में नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई में सुरक्षाबलों काे एक और बड़ी सफलता मिली है। बीते दिन दो जिलों में सुरक्षाबलों ने तीस नक्सलियों को ढेर कर दिया। वहीं दूसरी तरफ एनकाउंटर की इस सफलता पर राजनीति भी जमकर हो रही है। राजनीतिक बयानों और आरोपों की यह लड़ाई अब ‘पाप’ तक पहुंच गई है।नेता प्रतिपक्ष के बयान से भड़के गृहमंत्री ने नेता प्रतिपक्ष पर पाप की राजनीति करने का आरोप मढ़ दिया।

read more: MLA Nand Kishore Gurjar: भाजपा विधायक और पुलिस के बीच झड़प, नेता जी ने फटे कुर्ते में ही प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार पर साधा निशाना

इसी कड़ी में एक दिन पहले बीजापुर में और कांकेर में 30 नक्सलियों को मार गिराया गया। लेकिन सुरक्षा बलों की शानदार सफलता पर नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत का बयान आया कि नक्सलियों के खिलाफ सफलता तो ठीक है, लेकिन क्या बस्तर में औद्योगिक घराने के लिए रेट कॉरपेट बिछाने की तैयारी की जा रही है?

आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है कि जब नेता प्रतिपक्ष ने इस तरह का बयान दिया हो। इसके पहले भी वह नक्सलवाद के खतरे के बाद बस्तर के औद्योगिक घराने के हाथ में जाने की आशंका जता चुके हैं। लेकिन कल जब फिर उन्होंने ऐसा ही बयान दिया तो प्रदेश के गृह मंत्री विजय शर्मा भड़क उठे। उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष ऐसा भ्रम फैला कर ‘पाप’ कर रहे हैं।

read more: HM Amit Shah on Naxalism: ’21 मार्च 2026 तक देश से खत्म हो जाएगा नक्सलवाद’, राजयसभा में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने फिर दोहराया अपना दावा

छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों काे बीते डेढ़ साल में अभूतपूर्व सफलता मिली है। यही वजह है कि आत्मविश्वास से लबरेज सरकार 31 मार्च 2026 तक नक्सलवाद खत्म करने की बात कह रही है। देखना होगा विपक्ष का स्टैंड उसे राजनीतिक फायदा दिलाता है या फिर नुकसान करता है।

छत्तीसगढ़ सरकार ने नक्सलवाद खत्म करने के लिए क्या समय सीमा तय की है?

छत्तीसगढ़ सरकार और केंद्रीय गृहमंत्री ने मार्च 2026 तक नक्सलवाद खत्म करने की समय सीमा तय की है।

अब तक सुरक्षाबलों को नक्सलवाद के खिलाफ कितनी सफलता मिली है?

पिछले 1 साल में लगभग 300 सशस्त्र नक्सली मारे गए हैं, जबकि करीब 1000 नक्सलियों ने समर्पण कर दिया है।

बस्तर में औद्योगिक घरानों को लेकर विपक्ष का क्या आरोप है?

नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत ने आरोप लगाया कि नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई के बहाने बस्तर में उद्योगपतियों के लिए रास्ता साफ किया जा रहा है।

गृह मंत्री विजय शर्मा ने नेता प्रतिपक्ष के बयान पर क्या प्रतिक्रिया दी?

गृह मंत्री विजय शर्मा ने इसे 'पाप की राजनीति' करार देते हुए कहा कि विपक्ष भ्रम फैलाने का काम कर रहा है।