नई दिल्ली। Indian Oil Recruitment 2025: नौकरी की तलाश कर रहे बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी साबित हो सकती है ये खबर। दरअसल, इंडियन ऑयल ने 200 अपरेंटिस पदों पर भर्ती निकाली है। ऐसे में नौकरी के इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। साथ ही वेबसाइट iocl.com पर इस नौकरी से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। वहीं मालूम हो कि, इसमें आवेदन करने की आखिरी तारीख 16 फरवरी 2025 है।
इंडियन ऑयल में ट्रेड अपरेंटिस के पद पर 55 रिक्तियां हैं। टेक्निशियन अपरेंटिस पद के लिए 25 रिक्तियां और ग्रेजुएट अपरेंटिस पद के लिए 120 रिक्तियां हैं।
ट्रेड अपरेंटिस के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास संबंधित ट्रेड में आईटीआई का सर्टिफिकेट होना चाहिए। टेक्निशियन अप्रेंटिस के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए और ग्रेजुएट अप्रेंटिस के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार को किसी भी विषय में स्नातक होना चाहिए।
अप्रेंटिस पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र 18 से 24 वर्ष होनी चाहिए। इस नौकरी के लिए उम्मीदवारों का चयन शैक्षणिक योग्यता के आधार पर किया जाएगा। उसके बाद उम्मीदवारों के दस्तावेजों का सत्यापन किया जाना चाहिए। इसके बाद मेडिकल फिटनेस टेस्ट आयोजित किया जाएगा। इस नौकरी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को NAPSNATS वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके बाद उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। इस नौकरी के लिए उम्मीदवारों को कोई परीक्षा देने की जरूरत नहीं है।