Gay-relationship news: प्राइवेट पार्ट में गन्ना डालने से युवक की मौत, गे रिलेशन बनाने से मना करने पर नपुंसक कहना नागवार गुजरा |

Gay-relationship news: प्राइवेट पार्ट में गन्ना डालने से युवक की मौत, गे रिलेशन बनाने से मना करने पर नपुंसक कहना नागवार गुजरा

गे रिलेशन की मांग ठुकराने और नपुंसक कहे जाने के बाद गुस्साए युवक ने पीड़ित के प्राइवेट पार्ट में गन्ना डालकर उसकी जान ले ली। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Edited By :  
Modified Date: March 11, 2025 / 06:54 PM IST
,
Published Date: March 11, 2025 6:52 pm IST
HIGHLIGHTS
  • गे रिलेशन की मांग ठुकराने और नपुंसक कहे जाने का मामला
  • पीड़ित के प्राइवेट पार्ट में गन्ना डालकर उसकी जान ले ली

हरिद्वार: gay-relationship crime news: उत्तराखंड के हरिद्वार जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। रुड़की के बुग्गावाला क्षेत्र में 22 वर्षीय युवक ने एक अन्य युवक की नृशंस हत्या कर दी। आरोप है कि गे रिलेशन की मांग ठुकराने और नपुंसक कहे जाने के बाद गुस्साए युवक ने पीड़ित के प्राइवेट पार्ट में गन्ना डालकर उसकी जान ले ली। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

घटना का विवरणबुग्गावाला थाना क्षेत्र के हरिपुर टोंगिया गांव निवासी युवक ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि उसके भाई शीश कुमार की गांव के ही प्रमोद (22) पुत्र किशन ने बेरहमी से पिटाई की थी। इसके बाद आरोपी ने पीड़ित के प्राइवेट पार्ट में गन्ना डाल दिया, जिससे अधिक खून बहने के कारण उसकी मौत हो गई। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

read more: Gangster Aman Sao Latest News: एनकाउंटर से पहले रायपुर जेल में गैंगस्टर अमन का फोटो सेशन!.. सोशल मीडिया पर वायरल कुर्ता-पैजामे वाली तस्वीर, आप भी देखें..

gay-relationship crime news पुलिस जांच और आरोपी की गिरफ्तारीघटना की संवेदनशीलता को देखते हुए एसपी के निर्देश पर पुलिस टीम गठित की गई। आरोपी जंगल में छिपा हुआ था, जिससे उसे पकड़ना पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ था। गहन सर्च अभियान चलाने के बाद पुलिस ने आरोपी को हरिद्वार जिले के बंदरजूड़ जंगल से गिरफ्तार कर लिया। साथ ही हत्या में इस्तेमाल किया गया गन्ने का डंडा भी बरामद कर लिया गया।

हत्या के पीछे का कारणपूछताछ के दौरान आरोपी प्रमोद ने खुलासा किया कि मृतक सोनू उर्फ शिशू, जो उससे लगभग 10 साल बड़ा था, एक समलैंगिक (गे) था और कई बार उसके साथ अप्राकृतिक संबंध बनाने के लिए दबाव डाल चुका था। प्रमोद ने बताया कि जब उसने इनकार किया, तो सोनू ने पूरे गांव में उसके नपुंसक होने की अफवाह फैला दी। यह बात प्रमोद के लिए अपमानजनक बन गई और वह उसे सबक सिखाना चाहता था।

read more: Jio Finance Share Price: मार्केट में लोवर सर्किट के बाद भी जियो के स्टॉक में आया उछाल, एक्सपर्ट ने कहा- दौड़ेगा शेयर का भाव – NSE:JIOFIN, BSE:543940 

घटना के दिन, झगड़े के दौरान गुस्से में आकर प्रमोद ने खेत में पड़े गन्ने को सोनू के प्राइवेट पार्ट में डाल दिया, जिससे अत्यधिक खून बहने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

1. इस घटना में आरोपी को किस आरोप में गिरफ्तार किया गया है?

आरोपी पर हत्या (IPC की धारा 302) और अन्य संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

2. पुलिस ने आरोपी को कब और कहां से गिरफ्तार किया?

आरोपी प्रमोद को पुलिस ने हरिद्वार जिले के बंदरजूड़ जंगल से गिरफ्तार किया, जहां वह छिपा हुआ था।

3. हत्या के पीछे मुख्य कारण क्या था?

आरोपी के अनुसार, मृतक ने उससे गे रिलेशन बनाने की मांग की थी, इनकार करने पर उसे नपुंसक कहकर गांव में बदनाम किया, जिससे गुस्से में आकर उसने यह खौफनाक कदम उठाया।
 
Flowers