‘Game Changer’ Pre-event Incident Update : ‘गेम चेंजर’ के प्री-इवेंट के बाद हुआ बड़ा हादसा, दो फैंस की हुई मौत, परिवार की मदद के लिए आगे आए एक्टर राम ​चरण

'Game Changer' Pre-event Incident Update : 'गेम चेंजर' के प्री-इवेंट के बाद हुआ बड़ा हादसा, दो फैंस की हुई मौत,

  •  
  • Publish Date - January 8, 2025 / 04:46 PM IST,
    Updated On - January 8, 2025 / 05:02 PM IST

Game Changer’ Pre-event Incident Update :  मुंबई। ‘गेम चेंजर’ के प्री-रिलीज़ इवेंट का आयोजन राजमहेंद्रववरम में किया गया था, जिसमें आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। दुख की बात यह है कि जब दो फैंस प्री-रिलीज इवेंट के बाद बाइक से घर लौट रहे थे। एक वैन ने बाइक को टक्कर मार दी जिसके चलते मौके पर ही दोनों की मौत हो गई । जो काकीनाडा जिले के गैगोलुपाड़ू के निवासी थे।

 

Read More :  FASTag New Rules : FASTag को लेकर आया नया नियम, इस दिन से होगा लागू, जानें अब क्या हुआ बदलाव...

 

राम चरण, फिल्म निर्माता दिल राजू और डिप्टी सीएम ने दी आर्थिक मदद

इस घटना में मृतक फैंस की पहचान 23 साल के आरव मणिकांत और 22 साल के ठोकड़ा चरण के रूप में की गई है। इस घटना से राम चरण काफी दुखी हुए और परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं। इसके साथ ही, उन्होंने दोनों मृतको के परिवारों को 5- 5 लाख रुपये की वित्तीय सहायता देने की घोषणा की, ताकि इस कठिन समय में उनकी मदद हो सके। राम चरण की यह दयालु भावना देख उनके प्रशंसकों ने उनकी सराहना की है।

इस घटना के बाद फिल्म के निर्माता दिल राजू ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा, “यह खबर सुनकर बहुत दुख हुआ। गेम चेंजर का प्री-रिलीज इवेंट बहुत शानदार था, लेकिन इस तरह के हादसे ने हमारे दिलों को तोड़ दिया है। मैं दोनों प्रशंसकों के परिवारों को 5-5 लाख रुपए की सहायता राशि दे रहा हूं. उनकी आत्मा को शांति मिले”.

इसके अलावा आंध्रप्रदेश के डिप्टी सीएम पवन कल्याण ने भी पीड़ितों के परिवारों को 5 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने का वादा किया है इससे पहले दिसंबर 2024 में अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ के प्री-रिलीज इवेंट में भगदड़ मचने से एक महिला फैन ने अपनी जान गंवाई थी. इसके चलते अल्लू अर्जुन कानूनी पचड़े में फंसे थे

प्रामोशन के दौरान सलमान ने किए सवाल

आपको बता दें इस समय रामचरण और कियारा आडवाणी दोनों ही अपनी आने वाली फिल्म ‘गेम चेंजर’ को लेकर चर्चा का विषय बने हुए हैं। इस फिल्म का वह जोर शोर से प्रमोशन भी करते हुए नजर आ रहे हैं। इसी बीच फिल्म का प्रमोशन करने दोनों बिग बॉस 18 के सेट पर भी पहुंचे थे और यहां सलमान खान से मुलाकात की।

इस दौरान सलमान खान ने कियारा आडवाणी से सवाल किया कि उन्होंने अभी तक कितनी साउथ फिल्मों में काम किया है। इस पर कियारा आडवाणी ने जवाब देते हुए कहा कि तीन फिल्में।

सलमान खान ने कियारा आडवाणी से सवाल किया कि आपको तेलुगू आती है? तब कियारा आडवाणी ने जवाब देते हुए कहा कि हां, मैं डायलॉग बहुत अच्छे से मग करके जाती हूं। रट्टा मार मार कर जाती हूं। राम चरण मजाक में कहते हैं कि मग नहीं सर पूरा बकिट लेकर आती है।

फिल्म की रिलीज डेट और किरदार

फैंस को इस फिल्म का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आपको बता दें एस. शंकर के निर्देशन में बनी फिल्म गेम चेंजर मकर संक्रांति के मौके पर 10 जनवरी को रिलीज हौगी। इस फिल्म में राम चरण और कियरा आडवाणी लीड रोल करते नजर आएंगे।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp