MP Weather Update: आसमानी आफत के आगे बेबस हुए अन्नदाता, पानी में बह गई लाखों की लहसुन, वीडियो देख आंख से टपक पड़ेंगे आंसू

Farmers became helpless in front of natural calamity, garlic worth lakhs got washed away in water

  •  
  • Publish Date - December 28, 2024 / 03:14 PM IST,
    Updated On - December 28, 2024 / 03:14 PM IST

भोपालः मध्यप्रदेश में मौसम का मिजाज बदल चुका है और बारिश का दौर भी शुरू हो चुका है। शुक्रवार की रात को भोपाल, इंदौर और उज्जैन में सहित कई जिलों में गरज-चमक के साथ तेज बारिश हुई। रतलाम, मंदसौर, बैतूल, आलीराजपुर समेत कई जिलों में बारिश के साथ ओले गिरे थे। इससे फसलों का काफी नुकसान भी पहुंचा है। वहीं मंडियों में भी अपनी फसल की उपज बेचने आए किसानों का काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। रायसेन के दशहरा मैदान में ट्रैक्टर ट्रॉलियों में धान लेकर आए किसान परेशान रहे। वहीं, रीवा के करहिया और जबलपुर में भी सैकड़ों बोरी धान-गेहूं बारिश में भीग गया है।

Read More : Conversion in MP: नहीं थम रहा धर्मांतरण! यहां आदिवासी परिवार को बनाया जा रहा था ईसाई, हिंदू संगठन ने जताया विरोध, 10 लोग हिरासत में

लहसुन की बिक्री के मामले में प्रदेश ही नहीं देश की सबसे बड़ी मानी जाने वाली मंदसौर कृषि उपज मंडी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें किसानों की लहसुन पानी में बह रही है। दरअसल, मंडी में माल को व्यवस्थित क्षेत्र में खाली करवाने की कोई व्यवस्था नहीं होने के चलते किसानों ने अपने माल को ओपन मैदान में ही खाली कर दिया। दोपहर बाद जब तेज बारिश हुई तो उनकी उपज पानी में तैरने लगी।

Read More : Rai Folk Dance of Bundelkhand : बुंदेलखंड में क्यों है ‘बुंदेली राई’ का महत्व? मन्नत पूरी होने पर करीला धाम में थिरकती हैं बेड़नियां, जानें कब गाया जाता है ये गीत

जानिए कब पड़ेगी कंपकंपाने वाली ठंड?

मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश से बारिश का दौर जैसे ही खत्म होगा, तापमान में तेजी से गिरावट आएगी। इसके असर से प्रदेश में एक बार फिर हाड़ कंपाने वाली सर्दी का सितम शुरू हो जाएगा। 29 दिसंबर के बाद प्रदेश में तेज ठंड शुरू होने की संभावना है। इस दौरान प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में घना कोहरा देखने को मिलेगा। फिलहाल पचमढ़ी, उमरिया, रायसेन, गुना, नौगांव समेत कई स्थानों पर तापमान 10 डिग्री के नीचे ही बना हुआ है, जिससे यहां ठंड का असर दिख रहा है।

मध्यप्रदेश में बारिश के कारण फसलों को क्या नुकसान हुआ है?

भारी बारिश और ओलावृष्टि के कारण फसलों, जैसे धान और गेहूं, को भारी नुकसान हुआ है। मंदसौर कृषि उपज मंडी में लहसून भी पानी में बह गई।

कब तक मध्यप्रदेश में बारिश का दौर जारी रहेगा?

मौसम विभाग के अनुसार, बारिश का दौर जल्दी खत्म होने की संभावना है, और उसके बाद ठंड का प्रभाव बढ़ेगा।

मध्यप्रदेश में ठंड कब से शुरू होगी?

29 दिसंबर के बाद प्रदेश में सर्दी का सितम शुरू हो सकता है, साथ ही घना कोहरा भी देखा जा सकता है।

मंदसौर कृषि मंडी का वीडियो क्यों वायरल हो रहा है?

मंदसौर कृषि मंडी में लहसून की उपज को ओपन मैदान में रखा गया था, और बारिश के दौरान यह उपज पानी में बह गई, जिसके कारण वीडियो वायरल हो गया।

मध्यप्रदेश में ठंड के कारण किसे ज्यादा समस्या हो सकती है?

ठंड के कारण किसानों को मुश्किलें हो सकती हैं, खासकर उन किसानों को जिनकी फसल अभी मंडी में बेचने के लिए लाई गई थी।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp