नईदिल्ली: priyanka gandhi on Jagjit Singh Dallewal , कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने एक्स पर पोस्ट कर पीएम मोदी पर बड़ा हमला बोला है। प्रियंका गांधी ने कहा लिखा है कि ”किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल 45 दिनों से आमरण अनशन पर हैं। उनकी हालत लगातार बिगड़ रही है। लेकिन भाजपा सरकार उनकी सुध लेने को तैयार नहीं है। इसी हठधर्मिता ने किसान आंदोलन में 750 किसानों की जान ले ली थी। किसानों के प्रति इतनी निष्ठुरता क्यों? प्रधानमंत्री @narendramodi जी से मेरी अपील है कि कृपया अहंकार छोड़िए और तत्काल किसानों से बात करके डल्लेवाल जी का अनशन खत्म कराइए।”
किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल जी 45 दिनों से आमरण अनशन पर हैं। उनकी हालत लगातार बिगड़ रही है। लेकिन भाजपा सरकार उनकी सुध लेने को तैयार नहीं है। इसी हठधर्मिता ने किसान आंदोलन में 750 किसानों की जान ले ली थी। किसानों के प्रति इतनी निष्ठुरता क्यों?
प्रधानमंत्री @narendramodi जी… pic.twitter.com/bYY1LtJzxT
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) January 9, 2025
read more: आशियाना हाउसिंग ने आवासीय परियोजना आशियाना एकांश के अंतिम चरण को पेश किया
बता दें कि खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन 45वें दिन भी जाारी रहा। इस मौके पर डॉक्टरों ने मेडिकल बुलेटिन जारी करते हुए कहा कि किसान नेता के पैरों को यदि शरीर के अन्य हिस्सों के समानांतर करते हैं, तो ब्लड प्रेशर काफी कम हो जाता है। ब्लड प्रेशर थोड़ा स्थिर करने के लिए डल्लेवाल के पैरों को ऊंचाई पर रखना पड़ता है।
इसी बीच बुधवार को जगजीत सिंह डल्लेवाल ने विशेष निवेदन किया कि उन्हें बात करने में परेशानी आ रही है, इसलिए किसी भी व्यक्ति को उनकी ट्राॅली में न आने दिया जाए। उन्होंने कहा कि वे सभी लोगों की भावना का सम्मान करते हैं, लेकिन मेडिकल मजबूरी की वजह से वे बात करने में असमर्थ हैं। यहां तक कि डल्लेवाल ने कहा कि उनके परिवार के लोग भी उनसे बात करने के लिए न आएं।