पटना। Threat To Santosh Kumar Singh: पटना से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आई है जहां पुलिस ने बिहार के मंत्री संतोष कुमार सिंह से 30 लाख रुपए की फिरौती मांगने के आरोप में 24 वर्षीय संजय यादव को गिरफ्तार किया है। इसमें हैरानी की बात ये है कि, ये कोई मामूली बात नहीं है बल्कि इस आरोपी ने कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नाम लेकर मंत्री को अपनी मांगें मनवाने के लिए धमकाया था। बता दें कि, इस आरोपी ने 30 लाख रुपये की रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी देने के आरोपित संजय यादव को कोतवाली पुलिस ने ढूंढ़ निकाला। मिली जानकारी के अम वह उत्तरप्रदेश के आजमगढ़ जिले के फुलपुर थानांतर्गत चित्रवाल मुंडीयार का रहने वाला है।
बता दें कि, गिरफ्तार आरोपी की पहचान 24 वर्षीय संजय यादव है, जो एक बेरोजगार युवक बताया जा रहा है। अक्टूबर 2024 में उसकी नौकरी छूट गई, जिसके बाद वह लगभग तीन महीने पहले मुंबई से वापस अपने गांव, उत्तर प्रदेश लौटा था। इस बीच उसने सोशल मीडिया में लॉरेंस विश्नोई के बारे में पढ़ा और रंगदारी की योजना बनाई। जिसके बाद पुलिस की जांच में पता चला है कि संजय ने फोन कर अंडरवर्ल्ड डॉन लॉरेंस विश्नोई के नाम का इस्तेमाल करते हुए मंत्री से 30 लाख रुपये की रंगदारी की मांग की थी। इसके साथ ही, उसने धमकी दी थी कि रंगदारी नहीं देने पर मंत्री को 24 घंटे के भीतर गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।
Threat To Santosh Kumar Singh: मिली जानकारी के अनुसार, रकम देने के लिए संजय ने वॉट्सएप पर स्कैनर भेजा था। जिसके बाद पुलिस ने रंगदारी मांगने में प्रयुक्त मोबाइल नंबर का विवरण निकाला और लोकेशन आजमगढ़ की मिली। इसके बाद डीआइयू की टीम ने आजमगढ़ पहुंची और उसे धर दबोचा। अब पटना पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है ताकि यह पता चल सके कि वह इस अपराध को अकेले अंजाम दे रहा था या इसके पीछे किसी संगठित गिरोह का हाथ है।
Bihar: Patna Police arrested 24-year-old Sanjay Yadav, who demanded 30 lakh rupees in extortion from Bihar’s Minister Santosh Kumar Singh. He (Sanjay Yadav) is an unemployed man, used the name of Lawrence Bishnoi to threaten the minister. After an investigation, he was arrested… pic.twitter.com/xVLura404I
— IANS (@ians_india) January 15, 2025