Threat To Santosh Kumar Singh: लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर बिहार के मंत्री से मांगी रंगदारी, नहीं देने पर दी जान से मारने की धमकी

Threat To Santosh Kumar Singh: लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर बिहार के मंत्री से मांगी रंगदारी, नहीं देने पर दी जान से मारने की धमकी

  •  
  • Publish Date - January 15, 2025 / 10:04 PM IST,
    Updated On - January 15, 2025 / 10:04 PM IST

पटना। Threat To Santosh Kumar Singh: पटना से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आई है जहां पुलिस ने बिहार के मंत्री संतोष कुमार सिंह से 30 लाख रुपए की फिरौती मांगने के आरोप में 24 वर्षीय संजय यादव को गिरफ्तार किया है। इसमें हैरानी की बात ये है कि, ये कोई मामूली बात नहीं है बल्कि इस आरोपी ने कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नाम लेकर मंत्री को अपनी मांगें मनवाने के लिए धमकाया था। बता दें कि, इस आरोपी ने 30 लाख रुपये की रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी देने के आरोपित संजय यादव को कोतवाली पुलिस ने ढूंढ़ निकाला। मिली जानकारी के अम वह उत्तरप्रदेश के आजमगढ़ जिले के फुलपुर थानांतर्गत चित्रवाल मुंडीयार का रहने वाला है।

Read More: Gang rape of minor girls in hookah bar: पहले दोस्ती..फिर नशा के बाद नाबालिग लड़कियों से सामूहिक दुष्कर्म, हुक्का बार का सच जानकर उड़ जाएंगे होश

बता दें कि, गिरफ्तार आरोपी की पहचान 24 वर्षीय संजय यादव है, जो एक बेरोजगार युवक बताया जा रहा है। अक्टूबर 2024 में उसकी नौकरी छूट गई, जिसके बाद वह लगभग तीन महीने पहले मुंबई से वापस अपने गांव, उत्तर प्रदेश लौटा था। इस बीच उसने सोशल मीडिया में लॉरेंस विश्नोई के बारे में पढ़ा और रंगदारी की योजना बनाई। जिसके बाद पुलिस की जांच में पता चला है कि संजय ने फोन कर अंडरवर्ल्ड डॉन लॉरेंस विश्नोई के नाम का इस्तेमाल करते हुए मंत्री से 30 लाख रुपये की रंगदारी की मांग की थी। इसके साथ ही, उसने धमकी दी थी कि रंगदारी नहीं देने पर मंत्री को 24 घंटे के भीतर गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।

Read More: Skoda Kylaq Safety Rating: Skoda Kylaq को सेफ्टी रेटिंग में मिली 5 स्टार रेटिंग, ब्रांड निदेशक ने कही ये बात 

Threat To Santosh Kumar Singh: मिली जानकारी के अनुसार, रकम देने के लिए संजय ने वॉट्सएप पर स्कैनर भेजा था। जिसके बाद पुलिस ने रंगदारी मांगने में प्रयुक्त मोबाइल नंबर का विवरण निकाला और लोकेशन आजमगढ़ की मिली। इसके बाद डीआइयू की टीम ने आजमगढ़ पहुंची और उसे धर दबोचा। अब पटना पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है ताकि यह पता चल सके कि वह इस अपराध को अकेले अंजाम दे रहा था या इसके पीछे किसी संगठित गिरोह का हाथ है।

 

 

 

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp