मेरठः UP News उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से की जा रही लगातार कार्रवाई के बाद भी दबंगों को हौसले कम नहीं हो रहे हैं। शराब के नशे में कई तरह के कृत्य कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला अब एक बार फिर मेरठ से सामने आया है। यहां प्राइमरी पाठशाला में घुसकर एक शराबी ने खूब उत्पात मचाया। स्कूल में पढ़ रही लड़कियों को क्लास से निकालकर भगा दिया।शिक्षिकाओं के साथ बदसलूकी करते हुए गाली-गलौज की। सोशल मीडिया पर इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो वायरल हो रहा है। फिलहाल अध्यापिका की शिकायत पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
UP News मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला मेरठ के रोहटा थाना क्षेत्र के जिटौला प्राइमरी स्कूल का है। शनिवार को गांव का शिवकुमार उर्फ बबला गुर्जर शराब पीकर अर्धनग्न हालत में स्कूल पहुंच गया। शराबी बबला कमर में शराब की बोतल लगाए हुआ था। उसने बच्चों को क्लास से बाहर भगा दिया। इसके बाद सामने बैठी लेडी टीचर्स से बदतमीजी से बात की। फिर शराबी व्यक्ति स्कूल में लेडी टीचर्स और बच्चों के सामने जोर-जोर से चिल्लाने लगता है। लेडी टीचर्स बार-बार शराबी व्यक्ति से स्कूल के बाहर जाने को कहती हैं, तो वो वीडियो बनाती टीचर्स से उनका मोबाइल छीनने की कोशिश करता है। इसके साथ ही टीचर्स और बच्चों के सामने गाली-गलौज करने लगता है।
घटना के बाद स्कूल की पदस्थ शिक्षिका पुलिस थाने पहुंची और मामला दर्ज कराया। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
मेरठ के जिटौला प्राइमरी स्कूल में शिवकुमार उर्फ बबला गुर्जर नामक युवक ने घंटों तक हंगामा मचाया।
शराब की बोतल लिए अधनंगे शरीर में पहुंचे इस शख्स ने स्कूल में बच्चों को बाहर भगा दिया और शिक्षकों के साथ बदसलूकी की।
घटना के दौरान उसने अशोभनीय भाषा का प्रयोग किया, जिसका वीडियो… pic.twitter.com/6oY2XLULTT
— IBC24 News (@IBC24News) March 16, 2025