Dog and monkey friendship video: कुत्ते और बंदर की ऐसी दोस्ती देख बन जाता है मॉर्गिंग वॉक करने वालों का दिन, वीडियो देख रह जाएंगे हैरान
dog and monkey friendship video viral: खरगोन के पुराने कलेक्टर कार्यालय परिसर में सुबह सुबह मॉर्निंग वॉक करने वालो के लिए और ट्यूशन जाने वाले बच्चे बंदर और कुत्ते को आपस में इस तरह से मस्ती करता देख कुछ देर रूककर अपना मनोरंजन करते हैं।
Dog and monkey friendship video viral, image source: ibc24
खरगोन: Dog and monkey friendship video viral, ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे,तोड़ेंगे दम मगर तेरा साथ नहीं छोड़ेंगे….तेरे जैसा यार कहां, कहां ऐसा याराना….याद करेगी दुनिया तेरा मेरा अफसाना…इन हिंदी गानों के बोल खरगोन के पुराने कलेक्टर ऑफिस परिसर में प्रतिदिन याराना निभा रहे दो बंदर और एक डॉग के बीच फिट बैठ रहे हैं। कुत्ते और बंदर की दोस्ती को मॉर्निंग वॉक करने वाले लोग खूब तारीफ करते नजर आते हैं। खरगोन के पुराने कलेक्टर कार्यालय परिसर में सुबह सुबह मॉर्निंग वॉक करने वालो के लिए और ट्यूशन जाने वाले बच्चे बंदर और कुत्ते को आपस में इस तरह से मस्ती करता देख कुछ देर रूककर अपना मनोरंजन करते हैं।
dog and monkey friendship video viral, आमतौर पर आप सभी ने बंदर और कुत्ते की दोस्ती की कहानी फिल्मों में या फिर सर्कस में देखी होगी लेकिन रियल लाइफ में कुत्ते और बंदर एक दूसरे के दुश्मन के तौर पर जाने जाते हैं। बंदर और कुत्ते के आमने-सामने आते ही दोनों एक दूसरे पर गुस्सा जाहिर करते हैं। लेकिन खरगोन शहर के पुराने कलेक्टर ऑफिस के बाहर बंदर और कुत्ते की नायाब दोस्ती की मिसाल बनी हुई है।
Dog and monkey friendship video
आमतौर पर कुत्ते को देखते ही बंदर भाग जाया करते हैं। लेकिन यह कुत्ता और बंदर दोनों बेहद करीबी दोस्त हैं और आये दिन इसी तरह ओल्ड कलेक्टर आफिस गार्डन में या परिसर में मस्ती करते हैं।
दिन-दुनिया से इन्हें कोई लेना-देना नहीं, बस ‘जय वीरू’ की तरह अपनी दोस्ती की मिसाल कायम कर रहे हैं। दोनों एक-दूसरे का बेहद ख्याल रखते हैं। बंदर अपने अन्य बंदरों के गैंग में जाकर भी कुत्ते का बेहद ख्याल रखता है और कुत्ता भी इस बंदर को किसी प्रकार की कोई चोट ना पहुंचे इसका ख्याल रखते हुए ही मस्ती करता है और दूसरे कुत्तों से भी बचाता है।

Facebook



