छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में आरक्षक संवर्ग के 5967 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती, 26 फरवरी से होगी परीक्षा..देखें डिटेल्स

Chhattisgarh Police Department Direct recruitment: चयन प्रक्रिया के प्रथम चरण में दस्तावेज़ों की जाँच, शारीरिक नापजोख एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा दिनांक 26.02.2025 से प्रारंभ होगी।

छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में आरक्षक संवर्ग के 5967 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती, 26 फरवरी से होगी परीक्षा..देखें डिटेल्स

Chhattisgarh polcie bharti, image source: ibc24

Modified Date: February 20, 2025 / 07:27 pm IST
Published Date: February 20, 2025 7:26 pm IST
HIGHLIGHTS
  • भर्ती प्रक्रिया के तहत राजनांदगांव रेंज अंतर्गत चयन प्रक्रिया का आयोजन
  • प्रथम चरण में दस्तावेज़ों की जाँच, शारीरिक नापजोख एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा
  • भर्ती प्रक्रिया से संबंधित किसी भी अफवाह अथवा भ्रामक सूचना से बचें

कबीरधाम: Chhattisgarh Police Department Direct recruitment, पुलिस मुख्यालय, छत्तीसगढ़ द्वारा जिला पुलिस बल के आरक्षक संवर्ग के 5967 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती हेतु विज्ञापन दिनांक 04.10.2023 को जारी किया गया था। जिसके तहत 01.01.2024 से 06.03.2024 तक अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे। भर्ती प्रक्रिया के तहत राजनांदगांव रेंज अंतर्गत चयन प्रक्रिया का आयोजन किया जा रहा है।

शारीरिक दक्षता परीक्षा एवं दस्तावेज़ सत्यापन

चयन प्रक्रिया के प्रथम चरण में दस्तावेज़ों की जाँच, शारीरिक नापजोख एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा दिनांक 26.02.2025 से प्रारंभ होगी। परीक्षा स्थल केकतीबाड़ी मैदान, आत्मानंद स्कूल छुईखदान के सामने, थाना एवं पोस्ट—छुईखदान, जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई निर्धारित किया गया है।

प्रवेश पत्र एवं आवश्यक दिशा-निर्देश

अभ्यर्थियों को उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से प्रवेश पत्र भेजे जा रहे हैं। सभी अभ्यर्थियों से अनुरोध किया गया है कि वे अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर पर प्राप्त निर्देशों का पालन करें। परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु निर्धारित तिथि, समय एवं स्थान पर उपस्थित हों। मूल दस्तावेज़ एवं आवश्यक प्रमाणपत्र साथ लाएँ, अन्यथा परीक्षा में सम्मिलित होने की अनुमति नहीं दी जाएगी। किसी भी प्रकार की अनुशासनहीनता स्वीकार्य नहीं होगी एवं अनुचित साधनों का उपयोग करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

 ⁠

अफवाह अथवा भ्रामक सूचना से बचने की अपील

अभ्यर्थियों से अपील की जाती है कि वे भर्ती प्रक्रिया से संबंधित किसी भी अफवाह अथवा भ्रामक सूचना से बचें। केवल अधिकृत सूत्रों से प्राप्त सूचनाओं पर ही विश्वास करें। परीक्षा स्थल पर समय से पूर्व पहुँचकर सभी प्रक्रियाएँ सुचारू रूप से पूर्ण करें। परीक्षा के दौरान निर्धारित दिशा-निर्देशों का पालन करें।

भर्ती प्रक्रिया से संबंधित अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी जिला पुलिस कार्यालय अथवा छत्तीसगढ़ पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट पर संपर्क कर सकते हैं।

read more:  UPPSC PCS Bharti Notification 2025: यूपी पीसीएस के लिए आवेदन शुरू.. 200 पदों पर होगी भर्ती, नोटिफिकेशन जारी, जानें कैसे करें आवेदन

read more: उप्र का बजट सनातन दर्शन के अनुरूप गरीबों, किसानों, युवाओं, महिलाओं के उत्थान को समर्पित: आदित्‍यनाथ


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com