Dhanashree Reaction on Divorce

Dhanashree Reaction on Divorce: चहल से तलाक होने के बाद धनश्री का आया पहला रिएक्शन, कैमरे के सामने कह दी ऐसी बात, देखें वीडियो

Dhanashree Reaction on Divorce: चहल से तलाक होने के बाद धनश्री का आया पहला रिएक्शन, कैमरे के सामने कह दी ऐसी बात, देखें वीडियो |

Edited By :  
Modified Date: March 22, 2025 / 02:53 PM IST
,
Published Date: March 22, 2025 2:53 pm IST
HIGHLIGHTS
  • भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री के बीच तलाक हो चुका है।
  • 20 मार्च को दोनों ने कोर्ट में तलाक लिया।
  • तलाक के बाद पहली बार धनश्री वर्मा पब्लिकली स्पॉट हुई हैं।

नई दिल्ली। Dhanashree Reaction on Divorce: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री के बीच तलाक हो चुका है। 20 मार्च को दोनों ने कोर्ट में तलाक लिया। दोनों की शादी साल 2020 में हुई थी वहीं तलाक के बाद पहली बार धनश्री वर्मा पब्लिकली स्पॉट हुई हैं। जब उनसे चहल से डिवोर्स पर पूछा गया तो उन्होंने कुछ ऐसा रिएक्शन दिया जो अब काफी वायरल हो रहा है। तो चलिए जानते हैं कि चहल से तलाक वाले सवाल पर धनश्री ने क्या जवाब दिया।

read more: OBC Reservation Latest Update: 27 फीसदी OBC आरक्षण का मामला! अब हाईकोर्ट नहीं करेगा सुनवाई, सुप्रीम कोर्ट ने दिए निर्देश 

चहल से तलाक वाले सवाल पर धनश्री ने क्या कहा?

एक शख्स ने जब धनश्री से तलाक के बारे में पूछा तो उन्होंने हाथ से इशारा करके और सिर हिलाकर अपनी असहजता जताई। जब एक पैपराजी ने पूछा, “मैम, कल के बारे में आपको कुछ बोलना है?”, तो उन्होंने जवाब देने से इनकार कर दिया और बस इतना कहा, “गाना सुनो पहले”। बाद में, जब एक अन्य पैपराजी ने कहा कि उनका नया गाना उनकी मौजूदा स्थिति को दर्शाता है, तो वह स्पष्ट रूप से भावुक दिखाई दीं और उन्होंने थम्स अप करके जवाब दिया।

बता दें कि धनश्री के लुक की बात करें तो वह ब्लैक कलर के आउटफिट में बेहट गॉर्जियस लग रही थीं। उन्होंने बालों को खुले रखा और सिंपल ज्वेलरी और मिनिमल मेकअप के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया। पैप्स से बात करते हुए धनश्री ने अपने गाना ‘देखा जी देखा मैंने’ प्रमोट किया। बता दें, ये गाना घरेलू हिंसा और बेवफाई के विषयों पर बना है, जिसको लेकर फैंस के बीच चर्चा का विषय बन चुका है, क्योंकि हाल ही में धनश्री और चहल के तलाक ने इसे हवा दी है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के तलाक के बारे में क्या जानकारी है?

युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा ने 20 मार्च को कोर्ट में तलाक लिया। दोनों की शादी 2020 में हुई थी और अब उनका तलाक हो चुका है।

धनश्री वर्मा ने चहल से तलाक के बाद क्या प्रतिक्रिया दी?

जब एक पैपराजी ने तलाक पर सवाल पूछा, तो धनश्री ने असहजता जताई और सिर हिलाकर जवाब देने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा, "गाना सुनो पहले," और बाद में थम्स अप करके अपने गाने 'देखा जी देखा मैंने' को प्रमोट किया।

धनश्री वर्मा का नया गाना किस विषय पर आधारित है?

धनश्री का नया गाना 'देखा जी देखा मैंने' घरेलू हिंसा और बेवफाई पर आधारित है, जो इन विषयों पर चर्चा का कारण बन चुका है।

धनश्री वर्मा ने अपने लुक के बारे में क्या बताया?

धनश्री ने ब्लैक आउटफिट पहना था, जिसमें वह काफी गॉर्जियस लग रही थीं। उन्होंने अपने बाल खुले रखे थे और सिंपल ज्वेलरी और मेकअप के साथ अपना लुक कंप्लीट किया था।