Dhanashree Reaction on Divorce | Source : File Photo
नई दिल्ली। Dhanashree Reaction on Divorce: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री के बीच तलाक हो चुका है। 20 मार्च को दोनों ने कोर्ट में तलाक लिया। दोनों की शादी साल 2020 में हुई थी वहीं तलाक के बाद पहली बार धनश्री वर्मा पब्लिकली स्पॉट हुई हैं। जब उनसे चहल से डिवोर्स पर पूछा गया तो उन्होंने कुछ ऐसा रिएक्शन दिया जो अब काफी वायरल हो रहा है। तो चलिए जानते हैं कि चहल से तलाक वाले सवाल पर धनश्री ने क्या जवाब दिया।
एक शख्स ने जब धनश्री से तलाक के बारे में पूछा तो उन्होंने हाथ से इशारा करके और सिर हिलाकर अपनी असहजता जताई। जब एक पैपराजी ने पूछा, “मैम, कल के बारे में आपको कुछ बोलना है?”, तो उन्होंने जवाब देने से इनकार कर दिया और बस इतना कहा, “गाना सुनो पहले”। बाद में, जब एक अन्य पैपराजी ने कहा कि उनका नया गाना उनकी मौजूदा स्थिति को दर्शाता है, तो वह स्पष्ट रूप से भावुक दिखाई दीं और उन्होंने थम्स अप करके जवाब दिया।
बता दें कि धनश्री के लुक की बात करें तो वह ब्लैक कलर के आउटफिट में बेहट गॉर्जियस लग रही थीं। उन्होंने बालों को खुले रखा और सिंपल ज्वेलरी और मिनिमल मेकअप के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया। पैप्स से बात करते हुए धनश्री ने अपने गाना ‘देखा जी देखा मैंने’ प्रमोट किया। बता दें, ये गाना घरेलू हिंसा और बेवफाई के विषयों पर बना है, जिसको लेकर फैंस के बीच चर्चा का विषय बन चुका है, क्योंकि हाल ही में धनश्री और चहल के तलाक ने इसे हवा दी है।
View this post on Instagram