डिप्टी सीएम अरुण साव ने खुद किया ओवरब्रिज में हुए भ्रष्टाचार की जांच, खड़े-खड़े ठेकेदार से लेकर अधिकारियों तक की लगाई क्लास..वीडियो वायरल

Deputy CM Arun Sao on mowa overbridge corruption: बीते दिन आईबीसी24 ने रायपुर शहर के मध्य में बने मोवा ओवरब्रिज के डामरीकरण में भ्रष्टाचार की पोल खोली थी, इस मामले को डिप्टी सीएम अरुण साव ने बहुत ही गंभीरता से लिया और खुद ही 48 घंटे पहले बनी सड़क का निरीक्षण करने पहुंच गए।

  •  
  • Publish Date - January 10, 2025 / 08:58 PM IST,
    Updated On - January 10, 2025 / 08:58 PM IST

This browser does not support the video element.

रायपुर: Deputy CM Arun Sao on mowa overbridge corruption, छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में IBC24 की खबर का बड़ा असर देखने को मिला है। बीते दिन आईबीसी24 ने रायपुर शहर के मध्य में बने मोवा ओवरब्रिज के डामरीकरण में भ्रष्टाचार की पोल खोली थी, इस मामले को डिप्टी सीएम अरुण साव ने बहुत ही गंभीरता से लिया और खुद ही 48 घंटे पहले बनी सड़क का निरीक्षण करने पहुंच गए। डिप्टी CM ने साव ने खुद डमरीकरण में भ्रष्टाचार को पकड़ा और अपने हाथों से एक एक कर भ्रष्टचार की पर्त खोल दी।

डिप्टी सीएम और पीडब्ल्यूडी मंत्री अरुण साव ने जमीन पर बैठकर ओवर​ब्रिज पर किए जा रहे डामरीकरण की जांच की और अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। साव ने ठेकेदार से साफ साफ पूछा कि काम करने का मन है कि नहीं है। डिप्टी सीएम ने ठेकेदार से कहा दोबारा सड़क बनाकर एहसान नहीं करोगे, मनमानी ढंग से काम कर रहे हो। साथ ही अरुण साव ने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि ठेकेदार को भुगतान हुआ तो आपके वेतन से कटौती होगी।

read more:  Chhattisagrh IAS Latest News: छत्तीसगढ़ के ब्यूरोक्रेसी में फेरबदल.. शीर्ष अफसर अवकाश पर.. इस IAS अधिकारी को दिया गया प्रभार, देखें आदेश

बता दें कि मोवा ओवर ब्रिज के ऊपर बनी नई सड़क के मामले ने तूल पकड़ लिया। आईबीसी 24 ने सड़क निर्माण में गड़बड़ी का भंडाफोड़ किया था। 24 घंटे में ही नई बनी सड़क उखड़ गई थी। खबर दिखाए जाने के बाद मंत्री अरुण साव ने मोवा ओवरब्रिज का खुद निरीक्षण किया। डिप्टी सीएम ने 3 दिन में जांच रिपोर्ट पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

इसका एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें मंत्री अरुण साव ने ठेकेदार को पूछा काम करना है कि नहीं?अरुण साव ने ठेकेदार को पूछा कभी काम किए हो कि नहीं? अरुण साव ने अधिकारियों और ठेकेदार को फटकार लगाई। मंत्री साव के सामने ठेकेदार ने अपनी लापरवाही स्वीकारी। मंत्री ने ठेकेदार को कहा इसे ठीक करके एहसान नहीं करोगे । मंत्री ने ठेकेदार को पेमेंट करने पर अधिकारियों की सैलरी से काटने के निर्देश दिए।

read more: गाजियाबाद: तंदूर में सेंकने से पहले रोटी पर थूकने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया

मोवा फ्लाईओवर सड़क निर्माण में गड़बड़ी केा लेकर ब्रिज डिपार्टमेंट के चीफ इंजीनियर एस के कोरी सवालों के जवाब टालते रहे। Pwd विभाग के चीफ इंजीनियर गड़बड़ी से जुड़े सवालों के जवाब नहीं दे पाए और जांच की बात करते रहे। प्लांट और साइट में मटेरियल की जांच को लेकर भी जवाब नहीं दे पाए। प्लांट और साइट में अधिकारियों की गैर मौजूदगी का भी खुलासा हुआ है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp