नई दिल्ली। December Vrat Tyohar List: दिसंबर माह की शुरूआत हो चुकी है। नवबंर का महीना जहां तीज-त्योहारों से भरा रहा वहीं अब दिसंबर में कुछ त्योहार पड़ने वाले हैं। जिसकी सूची पहले ही तैयार कर ली गई है। ऐसे में व्रत और त्योहारों की एक पूरी लिस्ट है, जिसको देखकर आप पूरे महीने की प्लानिंग आसानी से कर सकते हैं। धार्मिक लिहाज से दिसंबर का महीना बेहद खास रहने वाला है, क्योंकि इस महीने कई महत्वपूर्ण व्रत और त्योहार आने वाले हैं। इस महीने धार्मिक स्थलों पर श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखने को मिलेगी।
11 दिसंबर, 2024 – मोक्षदा एकादशी और गीता जयंती
12 दिसंबर, 2024 – मत्स्य द्वादशी और एकादशी व्रत का पारण
13 दिसंबर 2024 – प्रदोष व्रत, अनंग त्रयोदशी
14 दिसंबर, 2024 – दत्तात्रेय जयंती
15 दिसंबर, 2024 – अन्नपूर्णा जयंती, मार्गशीर्ष पूर्णिमा, त्रिपुर भैरवी जयंती, धनु संक्रांति, खरमास की शुरुआत
18 दिसंबर, 2024 – गणेश चतुर्थी व्रत
23 दिसंबर, 2024 – रुक्मिणी अष्टमी
25 दिसंबर, 2024 – क्रिसमस
26 दिसंबर, 2024 – सफला एकादशी
27 दिसंबर, 2024 – सुरूप द्वादशी
28 दिसंबर, 2024 – प्रदोष व्रत
29 दिसंबर, 2024 – शिव चतुर्दशी व्रत
30 दिसंबर, 2024 – हनुमान जयंती और पौष अमावस्या