CG Congress chargesheet: कांग्रेस ने जारी किया साय सरकार के खिलाफ 25 बिंदुओं का आरोप पत्र, कई गंभीर आरोप लगाए

CG Congress chargesheet: पीसीसी चीफ दीपक बैज ने आरोप पत्र जारी करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार, वादा खिलाफी वाली साय सरकार के खिलाफ यह जनता का आरोप पत्र है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि 1 साल में जनता हुई बदहाल, भाजपाई सत्ताधीश हुए मालामाल

  •  
  • Publish Date - February 2, 2025 / 05:07 PM IST,
    Updated On - February 2, 2025 / 05:10 PM IST
Congress released a 25-point chargesheet against the Sai government, image source: INC X

Congress released a 25-point chargesheet against the Sai government, image source: INC X

HIGHLIGHTS
  • कांग्रेस ने सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए
  • बलौदाबाजार घटना में षड़यंत्रपूर्वक कार्रवाई की उससे सतनामी समाज में नाराजगी
  • 18.5 लाख आवास के मामले में सरकार की कोई रणनीति नहीं

रायपुर: CG Congress chargesheet, नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने आज साय सरकार के खिलाफ 25 बिंदुओं का आरोप पत्र जारी किया। पीसीसी चीफ दीपक बैज ने आरोप पत्र जारी करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार, वादा खिलाफी वाली साय सरकार के खिलाफ यह जनता का आरोप पत्र है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि 1 साल में जनता हुई बदहाल, भाजपाई सत्ताधीश हुए मालामाल। इस पर पलटवार करते हुए भाजपा ने कहा है कि आरोप पत्र जारी करने के पहले कांग्रेस को अपने गिरेबान में झांक लेना चाहिए।

पीसीसी चीफ दीपक बैज ने आज कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री सत्यनारायण शर्मा धनेंद्र साहू और अमितेश शुक्ल की मौजूदगी में साय सरकार के खिलाफ 25 बिंदुओं का आरोप पत्र जारी किया। कार्टून पोस्टर के साथ जारी इस आरोप पत्र के जरिए कांग्रेस ने सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। PCC चीफ दीपक बैज ने आरोप लगाया कि साय सरकार ने जनता को परेशान करने 5 डिसमिल जमीनों की रजिस्ट्री बंद कर रही है। BJP सरकार में भ्रष्टाचार हावी है।

read more:  कुछ उत्पादों पर शुल्क कटौती से अमेरिकी निर्यात को होगा फायदाः जीटीआरआई

बलौदाबाजार घटना में षड़यंत्रपूर्वक कार्रवाई

दीपक बैज ने कहा कि साय सरकार से किसान, महिला, युवा, शासकीय कर्मचारी, अनुसूचित जाति, जनजाति, ओबीसी वर्ग सहित सभी में नाराजगी है । 3100 रू. एकमुश्त एवं धान का बढ़ा हुआ समर्थन मूल्य 112 रू., कुल 3217 रू. नहीं मिलने से किसान हताश है। कवर्धा के लोहारीडीह में बड़ी घटना, मामले में ग्रामीणों की गिरफ्तारी से वहां के ग्रामीण नाराज है। सरकार ने बलौदाबाजार घटना में षड़यंत्रपूर्वक कार्रवाई की उससे सतनामी समाज में नाराजगी है।

उन्होंने आगे कहा कि रमन सरकार की तरह इस सरकार में भी आंखफोड़वा कांड, मोतियाबिंद के मामले आए सामने हैं। BJP सरकार में धर्मांतरण जोरो पर है। युवा नौकरी के नाम पर ठगा महसूस कर रहे हैं। 18.5 लाख आवास के मामले में सरकार की कोई रणनीति नहीं है। बैज ने कहा कि एक साल में BJP 500 रुपए में सिलेंडर नहीं दे पाई है। गरीबों के मकान, दुकान को बुलडोजर से तोड़ा जा रहा है। सरकारी जमीनों पर भाजपा के चहेते कब्जा कर रहे हैं।

read more:  अश्विन ने कनकशन विवाद पर कहा, पूरी तरह से क्रिकेट संबंधित गलत आकलन

100 दिन में अनियमित/संविदा कर्मियों को नियमित करने की मोदी की गारंटी फेल

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि सत्ता के संरक्षण में जगह-जगह अवैध शराब, गांजा, ड्रग्स, नशीली दवाई बिक रही है। सरकारी अस्पतालों में मरीजों का इलाज नहीं हो रहा है। स्कूलों में चाक, डस्टर लेने तक के पैसे नहीं है, आत्मानंद स्कूल के शिक्षकों को वेतन नहीं दिया जा रहा है। 100 दिन में अनियमित/संविदा कर्मियों को नियमित करने की मोदी की गारंटी फेल हो गई है। बिगड़ी कानून व्यवस्था निकाय चुनाव का बड़ा मुद्दा है। नक्सल घटनाओं में वृद्धि हुई है। नक्सल नीति पर अब तक काम शुरू नहीं हो पाया है। दीपक बैज ने साय सरकार को रिमोट कंट्रोल की सरकार कहा।

कांग्रेस के इस आरोप पत्र पर वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने तंज कसते हुए कहा कि हमारे पास तो इनके आरोपों का ग्रंथ है। वहीं पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने कहा कि सब जानते हैं कि उनकी सरकार कहां से चलती थी, ये किनके एटीएम बने हुए थे। उनके मंत्री विधायक किस मामले में अंदर हैं, कोयला घोटाला, शराब घोटाला, धान घोटाला किसके कार्यकाल में हुआ।

कांग्रेस इसके साथ-साथ अपना घोषणा पत्र भी लाने वाली है। वहीं कल भाजपा का घोषणा पत्र आ रहा है। अब देखना यह होगा कि कांग्रेस के इस आरोप पत्र को छत्तीसगढ़ की जनता कितना सीरियस लेती है।