CG News: निगम मंडलों में नियुक्ति पर कांग्रेस विधायक ने कसा तंज, वरिष्ठ नेताओं की अनदेखी को बड़ी भूल बताया

Appointments in CG corporation boards: भाजपा को अनुशासन वाली पार्टी बताने के दावे पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि अब वहां असंतोष के स्वर उभरने लगे हैं। कई नेता पद लेने से इनकार कर रहे हैं, जिससे भाजपा के अंदर गहरी नाराजगी साफ झलक रही है।

CG News: निगम मंडलों में नियुक्ति पर कांग्रेस विधायक ने कसा तंज, वरिष्ठ नेताओं की अनदेखी को बड़ी भूल बताया
Modified Date: April 3, 2025 / 06:04 pm IST
Published Date: April 3, 2025 6:04 pm IST
HIGHLIGHTS
  • वरिष्ठ नेताओं की अनदेखी पर सवाल
  • भूपेश बघेल के बयान का समर्थन

बिलासपुर: Appointments in CG corporation boards, कांग्रेस विधायक अटल श्रीवास्तव ने भाजपा में चल रही आंतरिक कलह को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि निगम मंडल में नियुक्तियों को लेकर भाजपा में भारी असंतोष देखने को मिल रहा है। जिन नेताओं के टिकट कटे थे, उन्हें उम्मीद थी कि उन्हें निगम मंडल में कोई न कोई जिम्मेदारी दी जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि भाजपा में तूफान से पहले हलचल मची हुई है और पार्टी के भीतर कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है।

उन्होंने भाजपा को अनुशासन वाली पार्टी बताने के दावे पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि अब वहां असंतोष के स्वर उभरने लगे हैं। कई नेता पद लेने से इनकार कर रहे हैं, जिससे भाजपा के अंदर गहरी नाराजगी साफ झलक रही है।

वरिष्ठ नेताओं की अनदेखी पर सवाल

Appointments in CG corporation boards: अटल श्रीवास्तव ने आगे कहा कि भाजपा के बड़े नेताओं को मंत्री नहीं बनाया गया, वरिष्ठ नेताओं को दरकिनार कर दिया गया और मार्गदर्शक मंडल में भेजने का जो सिलसिला शुरू हुआ है, उसका परिणाम आगामी दिनों में देखने को मिलेगा। उन्होंने भाजपा में वरिष्ठ नेताओं की अनदेखी को एक बड़ी भूल करार दिया।

 ⁠

कांग्रेस में संगठनात्मक बदलाव की तैयारी

दिल्ली में हो रही कांग्रेस जिलाध्यक्षों की बैठक पर बोलते हुए अटल श्रीवास्तव ने कहा कि संगठन को मजबूत करने की रूपरेखा तैयार की जा रही है। जयपुर अधिवेशन में तय किया गया था कि जो तीन साल से ज्यादा समय से किसी पद पर हैं, उन्हें हटाकर नए लोगों को जिम्मेदारी दी जाएगी। AICC का राष्ट्रीय अधिवेशन 8 और 9 तारीख को अहमदाबाद में होने वाला है, उससे पहले जिला अध्यक्षों से रायशुमारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में संगठनात्मक ढांचे में बड़ा परिवर्तन देखने को मिलेगा और नए जिला अध्यक्षों की नियुक्तियां की जाएंगी।

प्रदेश में संगठन में बदलाव की जरूरत

अटल श्रीवास्तव ने प्रदेश संगठन में बदलाव को आवश्यक बताते हुए कहा कि जिन नेताओं को संगठन में काम करते हुए बहुत समय हो गया है, उन्हें पद छोड़कर नए लोगों को मौका देना चाहिए, ताकि नई ऊर्जा के साथ संगठन में कार्य हो सके।

भूपेश बघेल के बयान का समर्थन

ट्विटर पर चल रहे नाबालिग लड़की से अश्लील हरकत के मामले पर भाजपा और कांग्रेस के बीच हो रही जुबानी जंग पर प्रतिक्रिया देते हुए अटल श्रीवास्तव ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा के एक मंडल अध्यक्ष पर आरोप लगाया था, जिसने एक बच्ची के साथ घिनौना अपराध किया। उन्होंने कहा कि भाजपा जाति विशेष के पादरी के खिलाफ बात कर रही है, जबकि कांग्रेस का मानना है कि कोई भी धर्म का व्यक्ति अगर गलत करता है तो कानून उसे सजा देगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि ऐसे आरोपी कांग्रेस के सदस्य नहीं हैं। अटल श्रीवास्तव के इन बयानों से राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है।

read more: BalodaBazar Minor Murder Case: बलौदाबाजार में सौतेली मां और सगी चाची ने कराई नाबालिग बेटे की हत्या.. 50 हजार रुपये में दी थी सुपारी..

read more: CG news: आरक्षक के घर से AK-47 समेत 90 नग ज़िंदा कारतूस चोरी! पुलिस के आला अधिकारियों के भी उड़े होश


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com