सीएम विष्णु देव साय ने कहा ‘लिया जाएगा हमले का बदला’, दीपक बैज बोले ‘धारा 370 हटने के बाद आतंकी हमला क्यों?

CM Vishnu Deo Sai on pahalgam attack: आतंकी हमले पर CM विष्णु देव साय ने कहा है कि इस हमले का बदला लिया जाएगा। इस तरह की घटनाओं पर देश ने करारा जवाब दिया है।

सीएम विष्णु देव साय ने कहा ‘लिया जाएगा हमले का बदला’, दीपक बैज बोले ‘धारा 370 हटने के बाद आतंकी हमला क्यों?
Modified Date: April 23, 2025 / 08:36 pm IST
Published Date: April 23, 2025 8:34 pm IST
HIGHLIGHTS
  • हमले का बदला लिया जाएगा: CM विष्णु देव साय
  • BJP राजनीति करने की बजाय बताए सुरक्षा कहां थी: PCC चीफ दीपक बैज

रायपुर: CM Vishnu Deo Sai on pahalgam attack, आतंकी हमले पर CM विष्णु देव साय ने कहा है कि इस हमले का बदला लिया जाएगा। इस तरह की घटनाओं पर देश ने करारा जवाब दिया है। इधर PCC चीफ दीपक बैज ने कहा पहलगाम की घटना दुःखद और दिल दहलाने वाली है। BJP राजनीति करने की बजाय बताएं सुरक्षा कहां थी ? धारा 370 हटने के बाद आतंकी हमला क्यों हुआ ?

जम्मू कश्मीर में पहलगाम आतंकी हमले के बाद CM विष्णु देव साय ने अपने मुंबई के निर्धारित कार्यक्रम को रद्द कर दिया है। CM साय गुरुवार को सुबह 8:.40 बजे रायपुर लौटेंगे। जबकि इससे पहले गुरुवार को रात 10 बजे लौटने का समय निर्धारित था। सीएम साय मुंबई में इंडिया स्टील कार्यक्रम में भी शामिल नहीं होंगे।

इसी तरह छत्तीसगढ़ भाजपा प्रदेश इकाई के सभी संगठनात्मक कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए हैं। गुरुवार को प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव सहित भाजपा पदाधिकारी राजधानी के स्व: दिनेश मीरानिया के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे। भाजपा प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने बताया कि गुरुवार को आहूत डॉ. भीमराव अम्बेडकर सम्मान सभा और विचार गोष्ठी के साथ ही आगामी 25 अप्रैल को वक्फ बोर्ड सुधार कानून जनजागरण अभियान के निमित्त होने वाली कार्यशाला स्थगित हुई है।

 ⁠

read more: Raipur Crime: राजधानी रायपुर में 8 साल की बच्ची से रेप की कोशिश, मामा की शादी में आई थी मासूम, हिंदू संगठन के लोग पहुंचे थाना

हमले का बदला लिया जाएगा: CM विष्णु देव साय

CM Vishnu Deo Sai on pahalgam attack, आतंकी हमले पर CM विष्णु देव साय ने कहा है कि इस हमले का बदला लिया जाएगा। इस तरह की घटनाओं पर देश ने करारा जवाब दिया है। पीएम मोदी सऊदी अरब से वापस लौट गए हैं।पीएम मोदी ने एयरपोर्ट में ही बैठक ली, इससे इस बात की गंभीरता समझ आती है।

रायपुर के दिनेश मिरानिया के भी निधन पर शोक जताते हुए सीएम ने कहा स्थानीय प्रशासन परिवार के संपर्क में है। मंत्री अरुण साव ने कहा इस हरकत का मुंह तोड़ जवाब मिलेगा। घटना की जितनी निंदा की जाए कम है। धर्म पूछ कर मारा गया लोगों को निन्दनीय है। आतंकियों की कायराना हरकत है।

इधर PCC चीफ दीपक बैज ने कहा पहलगाम की घटना दुःखद और दिल दहलाने वाली है। BJP राजनीति करने की बजाय बताए सुरक्षा कहां थी ? धारा 370 हटने के बाद आतंकी हमला क्यों हुआ ?

read more:  SRH vs MI Match: पहलगाम हमले से आईपीएल में भी शोक की लहर, काली पट्टी पहनकर मैदान में उतरे खिलाड़ी, मैच से पहले रखा एक मिनट का मौन 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com