Chinese Manjha Bhilai: System sleeping in the city, blood flowing...

Chinese Manjha in Bhilai: सो रहा सिस्टम.. बह रहा खून! शहरवासियों के लिए काल बना चाइनीज मांझा, इन बड़ी घटनाओं के बाद भी नहीं की जा रही कार्रवाई

Edited By :   |  

Reported By: Komal Dhanesar

Modified Date: January 18, 2025 / 02:49 PM IST
,
Published Date: January 18, 2025 1:11 pm IST

भिलाई : Chinese Manjha Bhilai शहर में चाइनीज मांझा लोगों के लिए काल बना हुआ है। एक के बाद एक घटनाएं सामने आ रही हैं। भिलाई में चाइनीच मांझे की बिक्री को बंद करने और दुकानों पर कार्रवाई करने का दावा किया गया था। लेकिन अब नगर निगम भिलाई के दावों की पोल खुल रही है। लगातार हो रही घटना के बाद भी निगम की टीम चाइनीज मांझे की बिक्री पर रोक नहीं लगा पा रही। सप्ताहभर में चायनीच मांझे से घायल होने का दूसरा मामला सामने आया है। जिसमें चाइनीज मांझे से एक महिला सफाई कर्मी के हाथ कट गया।

Read More: Statement of Minister OP Chaudhary: “कांग्रेस की स्थिति “नाच न जाने आंगन टेढ़ा” जैसी”, वित्त मंत्री ओपी चौधरी का बड़ा बयान

Chinese Manjha Bhilai आज सुबह सेक्टर 1 में सफाई कर्मी चैती बाई बंजारे ने बताया कि वह कचरा कलेक्शन का काम करती है। एक पतंग अचानक आई तो वह उसे निकालने लगी, तभी एक बाइक चालक वहां से गुजरा तो मांझा उसमें फंस गया और उसका हाथ कट गया। इस घटना में बाइक सवार भी बाल-बाल बचा, लेकिन आगे जाकर वह अनियंत्रत होकर गिर पड़ा। हालांकि उसे मामूली चोट आई,लेकिन महिला का हाथ बुरी तरह कट गया और उसे कई टांके भी लगे। बता दें कि पिछले एक महीने में मांझे की वजह से घायल होने की यह तीसरी घटना है,जबकि पिछले साल मांझे से कटकर पहली मौत भी भिलाई तीन में हुई थी।

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

चाइनीज मांझे से हो रही घटनाओं के बारे में क्या जानकारी है?

चाइनीज मांझे से भिलाई में लगातार घटनाएं हो रही हैं। हाल ही में एक महिला सफाई कर्मी का हाथ कटने की घटना सामने आई है, जब वह कचरा कलेक्शन कर रही थी और मांझे से उसका हाथ फंस गया।

नगर निगम ने चाइनीज मांझे की बिक्री पर क्या कदम उठाए हैं?

नगर निगम भिलाई ने चाइनीज मांझे की बिक्री पर रोक लगाने का दावा किया था, लेकिन घटनाओं में निरंतरता के बावजूद बिक्री पर रोक नहीं लगाई जा सकी है।

चाइनीज मांझे से इस साल कितनी घटनाएं हो चुकी हैं?

पिछले एक महीने में चाइनीज मांझे से घायल होने की यह तीसरी घटना है, और पिछले साल भिलाई तीन में एक व्यक्ति की मौत भी चाइनीज मांझे के कारण हुई थी।

चाइनीज मांझे से घायल महिला को किस प्रकार की चोटें आईं?

महिला सफाई कर्मी के हाथ में गंभीर चोटें आईं और उसे इलाज के लिए कई टांके भी लगाए गए।

चाइनीज मांझे के इस्तेमाल से किस तरह के हादसे हो सकते हैं?

चाइनीज मांझे से अक्सर बाइक सवारों, pedestrians और सफाई कर्मियों के हाथ-पैर कटने जैसी दुर्घटनाएं हो सकती हैं, साथ ही अनियंत्रित वाहन दुर्घटनाओं की संभावना भी रहती है।
 
Flowers