आंदोलन की राह में उतरा छत्तीसगढ़ ड्राइवर महासंगठन, तीन प्रमुख मांगों को लेकर निकाली पदयात्रा, 19 को रायपुर में प्रदर्शन

Chhattisgarh Driver Mahasangh protest: ड्राइवर आयोग का गठन, ड्राइवर वेलफेयर बोर्ड का निर्माण और वर्ष के 1 दिन को राष्ट्रीय ड्राइवर दिवस घोषित करने के लिए ड्राइवरों के द्वारा मांग की जा रही है।

  •  
  • Publish Date - March 16, 2025 / 06:24 PM IST,
    Updated On - March 16, 2025 / 06:24 PM IST

Chhattisgarh Driver Mahasangh protest, image source: ibc24

HIGHLIGHTS
  • महाराष्ट्र सीमावर्ती क्षेत्र पाटेकोहरा से राजधानी रायपुर तक की पदयात्रा
  • प्रदेश के अलग-अलग जिलों से 2450 किलोमीटर की पदयात्रा
  • रायपुर में 19 मार्च को प्रदेशभर से पहुंचेगे ड्राइवर

राजनांदगांव: Chhattisgarh Driver Mahasangh protest, अपनी तीन प्रमुख मांगों को लेकर छत्तीसगढ़ ड्राइवर महासंगठन द्वारा प्रदेश के अलग-अलग जिलों से 2450 किलोमीटर की पदयात्रा निकाली जा रही है । इसी कड़ी में राजनांदगांव जिले के महाराष्ट्र सीमावर्ती क्षेत्र पाटेकोहरा से राजधानी रायपुर तक की पदयात्रा निकाली गई है। इस पदयात्रा में संगठन से जुड़े वाहन चालक शामिल हुए हैं।

ड्राइवर आयोग का गठन, ड्राइवर वेलफेयर बोर्ड का निर्माण और वर्ष के 1 दिन को राष्ट्रीय ड्राइवर दिवस घोषित करने के लिए ड्राइवरों के द्वारा मांग की जा रही है। अपनी इस मांग को पूरी करने के लिए छत्तीसगढ़ ड्राइवर महा संगठन द्वारा पदयात्रा निकल गई है । यह पद यात्रा आज राजनंदगांव शहर से होकर गुजरी।

read more:  सन फार्मा, जायडस ने अमेरिका में अपने उत्पाद वापस मंगाए: यूएसएफडीए रिपोर्ट

पदयात्रा को लेकर छत्तीसगढ़ ड्राइवर महासंगठन के अध्यक्ष प्रीतम सिंह, जिला अध्यक्ष हेमनाथ देवांगन ने बताया कि बीते 21 अक्टूबर को अपनी इन तीन मांगों को लेकर उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री को अवगत कराया था। लेकिन उनकी इस मांग पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं होती देख उन्होंने अब पदयात्रा निकालकर आंदोलन की शुरुआत की है।

read more:  एप्पल अप्रैल से फॉक्सकॉन हैदराबाद संयंत्र में निर्यात के लिए एयरपॉड्स का उत्पादन शुरू करेगी

मुख्यमंत्री निवास पहुंचकर सौपेंगे मांगों का ज्ञापन

Chhattisgarh Driver Mahasangh protest, ड्राइवर महासंगठन की यह पदयात्रा 18 मार्च को रायपुर पहुंचेगी, वहीं 19 मार्च की सुबह प्रदेशभर से पहुंचे ड्राइवर अपनी इन मांगों का ज्ञापन मुख्यमंत्री निवास पहुंचकर सौपेंगे । पद यात्रा कर रहे ड्राइवरों ने कहा कि सरकार की ओर से उन्हें कोई भी सुविधा नहीं मिलती है, इसलिए वह अपने लिए उचित कानून व्यवस्था, कल्याण योजना बनवाने के लिए लगातार ज्ञापन और आंदोलन के माध्यम से कोशिश कर रहे हैं। लेकिन उनकी मांग नहीं सुनी जा रही है ऐसे में आगे उग्र प्रदर्शन किया जा सकता है।

read more: जम्मू-कश्मीर में 200 से अधिक निवेशकों को कारोबार करने के लिए भूमि आवंटित की गई

छत्तीसगढ़ ड्राइवर महासंगठन की प्रमुख मांगें क्या हैं?

ड्राइवर आयोग का गठन ड्राइवर वेलफेयर बोर्ड का निर्माण 1 दिन को राष्ट्रीय ड्राइवर दिवस घोषित करना

पदयात्रा कब और कहां से शुरू हुई?

पदयात्रा प्रदेश के अलग-अलग जिलों से निकाली जा रही है। राजनांदगांव जिले के पाटेकोहरा (महाराष्ट्र सीमा) से रायपुर तक की पदयात्रा चल रही है।

इस आंदोलन का मुख्य उद्देश्य क्या है?

सरकार का ध्यान ड्राइवरों की समस्याओं की ओर आकर्षित करना और उनके कल्याण के लिए उचित कानून एवं योजनाएं बनवाना।

ड्राइवर महासंगठन की पदयात्रा कब और कहां समाप्त होगी?

पदयात्रा 18 मार्च को रायपुर पहुंचेगी, और 19 मार्च को मुख्यमंत्री निवास में ज्ञापन सौंपा जाएगा।