छत्तीसगढ़ में शुरू हुई निष्क्रिय सदस्यों पर कार्रवाई, NSUI से हटाए गए 61 पदाधिकारी, 16 को भेजा नोटिस

61 officers removed from NSUI in raipur: बताया जा रहा है कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन में संगठन में निष्क्रिय पदाधिकारियों को हटाने का निर्णय लिया गया है।

छत्तीसगढ़ में शुरू हुई निष्क्रिय सदस्यों पर कार्रवाई, NSUI से हटाए गए 61 पदाधिकारी, 16 को भेजा नोटिस
Modified Date: April 11, 2025 / 08:48 pm IST
Published Date: April 11, 2025 8:46 pm IST
HIGHLIGHTS
  • कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन में संगठन में निष्क्रिय पदाधिकारियों को हटाने का निर्णय
  • प्रशिक्षण शिविर के जरिए कांग्रेस युवाओं को पार्टी से जोड़ेगी
  • आदिवासी कांग्रेस के द्वारा आरंग में पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर

रायपुर: 61 officers removed from NSUI in raipur, NSUI के रायपुर जिला अध्यक्ष ने संगठन में निष्क्रिय पदाधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की है। कांग्रेस संगठन ने NSUI से 61 पदाधिकारियों को हटा दिया है। वहीं 16 लोगों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन में संगठन में निष्क्रिय पदाधिकारियों को हटाने का निर्णय लिया गया है।

वहीं कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन में लिए गए निर्णय के बाद छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने उस पर तत्काल अमल करना शुरू कर दिया है। इसके तहत आज से आदिवासी कांग्रेस के द्वारा आरंग में पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर किया जा रहा है । इसमें छत्तीसगढ़ के अलावा तेलंगाना ,मध्यप्रदेश , और उड़ीसा के आदिवासी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और युवाओं को विशेष रुप आमंत्रित किया गया है । इस प्रशिक्षण शिविर के जरिए कांग्रेस युवाओं को पार्टी से जोड़ेगी। शिविर में कांग्रेस के रीति नीति इतिहास और आदिवासी वर्ग के लिए किए गए कार्यों की जानकारी दी जा रही है ।

read more:  Damoh Mission Hospital Case Update: विवादों के घेरे में दमोह मिशन हॉस्पिटल! अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ अब तक नहीं हुई कोई कार्रवाई, राज्य बाल आयोग ने कलेक्टर को जारी किया नोटिस

 ⁠

आज पीसीसी चीफ दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत, आदिवासी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष विक्रांत भूरिया ने कि प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया । इस मौके पर कैबिनेट मंत्री शिवकुमार डहरिया आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जनकलाल ध्रुव सहित आदिवासी कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे। PCC चीफ दीपक बैज ने बताया कि आदिवासी कांग्रेस के पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में आदिवासी वर्ग के युवाओं को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है । उन्हें कांग्रेस द्वारा आदिवासी वर्ग के लिए कार्यों की जानकारी दी जा रही है ।

read more:  Datia Suicide News : युवक ने तालाब में कूदकर की आत्महत्या। सुसाइड करते CCTV फुटेज आया सामने

इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए विशेष रूप से पहुंचे आदिवासी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष विक्रांत भूरिया ने भाजपा सरकार पर आदिवासियों के साथ वादा खिलाफी करने आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री और राष्ट्रपति को भाजपा का रबर स्टैंप बताया है।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com