CG Today News and LIVE Update 1 February 2025: IBC24
CG Today News and LIVE Update 1 February 2025: आज मोदी सरकार 3.0 का पहला पूर्णकालिक बजट पेश किया जाएगा, जिसमें वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लगातार आठवीं बार अपना बजट पेश करेंगी। इस बजट से विभिन्न वर्गों के लिए बड़ी उम्मीदें जुड़ी हुई हैं, जिनमें टैक्सपेयर्स, किसान, महिलाएं, और युवा शामिल हैं। टैक्सपेयर्स को इस बजट में आयकर में छूट मिलने की संभावना है। विशेष रूप से मिडल क्लास को राहत मिल सकती है, जिससे उनके वित्तीय बोझ को कम किया जा सके। किसानों के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना में राशि बढ़ने की उम्मीद है, ताकि किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत हो सके और उनकी जीवनशैली में सुधार हो सके। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बजट पेश होने से एक दिन पहले संकेत दिया था कि इस बार गरीबों, मिडल क्लास, और महिलाओं के लिए कई नई पहलें की जा सकती हैं। महिलाओं के सशक्तिकरण और युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा करने वाली योजनाओं का ऐलान हो सकता है।
CG Today News and LIVE Update 1 February 2025: आज मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय रायपुर में इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे। इस समारोह में वह विद्यार्थियों को संबोधित करेंगे और उन्हें उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं देंगे। इसके बाद, मुख्यमंत्री राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ ब्लॉक के चंद्रगिरी जाएंगे, जहां वह विद्यासागर महाराज के प्रथम समाधि स्मृति महामहोत्सव में भाग लेंगे। यह आयोजन महात्मा विद्यासागर महाराज की स्मृति में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें कई प्रमुख धार्मिक और सांस्कृतिक गतिविधियां होने की संभावना है।
CG Today News and LIVE Update 1 February 2025: छत्तीसगढ़ में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) का मामला सामने आया है। कोरबा जिले के एक 3 साल के बच्चे की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। हालांकि, बच्चे की हालत स्थिर बताई जा रही है और उसे डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। इससे पहले, कर्नाटक और गुजरात में HMPV के मामले सामने आ चुके थे, लेकिन अब तक इस वायरस से किसी भी मौत की खबर नहीं आई है। बिलासपुर के जिला स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी, डॉ. प्रमोद तिवारी ने जानकारी दी कि कोरबा निवासी एक व्यक्ति का तीन वर्षीय पुत्र सर्दी, खांसी और बुखार से पीड़ित था। जब उसकी तबीयत में सुधार नहीं हुआ, तो 27 जनवरी को उसे बिलासपुर के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया। संक्रमण की आशंका को देखते हुए बच्चे का सैंपल जांच के लिए रायपुर एम्स भेजा गया, जहां रिपोर्ट में HMPV संक्रमण की पुष्टि हुई।