रायपुर : CG News Live Today : सीएम विष्णुदेव साय दो दिवसीय मुंबई दौरे पर है। आज मुख्यमंत्री साय मुंबई में आयोजित किए गए छत्तीसगढ़ इन्वेस्टर कनेक्ट कार्यक्रम शामिल होंगे। साथ ही यहां पर देश के प्रमुख उद्योगपतियों से भी सीएम साय मुलाकात करेंगे। इस कार्यक्रम के बाद आज 23 जनवरी को शाम 6:35 बजे वापस रायपुर आने के लिए मुंबई से रवाना होंगे। कल मुंबई रवाना होने से पहले छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा, “छत्तीसगढ़ में नई उद्योग नीति लागू करने के बाद पहला छत्तीसगढ़ इन्वेस्टर कनेक्ट कार्यक्रम दिल्ली में पिछले महीने हुआ था कल मुंबई में छत्तीसगढ़ इन्वेस्टर कनेक्ट है। कल उद्योगपतियों के साथ मुलाकात होगी और उसमें नई उद्योग नीति हम रखेंगे और निवेश करने के लिए आमंत्रित करेंगे।”
CG News Live Today : उत्तर भारत में मौसम लगातार बदल रहा है. यहां कभी कोहरा, कभी बारिश तो कभी शीतलहर से परेशान हो रहे हैं। बात करें छत्तीसगढ़ की तो बंगाल की खाड़ी में सिस्टम बनने से प्रदेश में गर्मी बढ़ने लगी है। नमी की वजह से दिन का पारा सामान्य से अधिक देखने को मिली। प्रदेश में अब गर्मी बढ़ने लगी है। रायपुर-बिलासपुर में रात का तापमान सामान्य से अधिक दर्ज किया गया। दुर्ग-अंबिकापुर में रात को हल्की ठंड का एहसास हुआ। आने वाले दिनों में गर्मी बढ़ने के आसार है।