CG liquor scam: ED का बड़ा खुलासा, पूर्व IAS अधिकारी था शराब घोटाले का प्रमुख मास्टरमाइंड, कैसे बुना गया पूरा ताना बाना…जानें

former IAS officer Vivek Dhand mastermind of liquor scam:फरवरी 2019 से लेकर जून 2022 के बीच इन लोगों ने मिलकर 2 हजार 161 करोड़ की अवैध कमाई की। इस पूरे घोटाले का ताना बाना बुनने से लेकर अंजाम देने तक एक एक ब्यौरा FIR में दिया गया है।

  •  
  • Publish Date - January 16, 2025 / 05:23 PM IST,
    Updated On - January 16, 2025 / 05:49 PM IST

रायपुर: CG liquor scam, छत्तीसगढ़ के शराब घोटाला कांड में पूर्व मंत्री कवासी लखमा को ED ने 21 तारीख तक रिमांड पर लिया है। इस मामले में दर्ज FIR में ED ने नेताओं और अधिकारियों के उस नेक्सस का पूरा ब्योरा दिया है। जिसके आधार पर इस पूरे घोटाले का ताना बाना बुना गया। FIR में ED ने पूर्व IAS अधिकारी विवेक ढांड को भ्रष्टाचार के इस पूरे नेक्सस का सरगना बताया है। इसमें कहा गया है कि विवेक ढांड के इशारे पर ही पूरे घोटाले के मुख्य किरदार रहे अनवर ढेबर, अनिल टुटेजा और अरुण पति त्रिपाठी काम कर रहे थे। साथ ही उन्हें भी इसमें हिस्सा दिया गया। ये लोग शराब कंपनियों से शराब का अवैध उत्पादन करवाकर उसकी सप्लाई का सिंडिकेट चलाते थे और बदले में कंपनियों से इन्हें कमीशन मिलता था। फरवरी 2019 से लेकर जून 2022 के बीच इन लोगों ने मिलकर 2 हजार 161 करोड़ की अवैध कमाई की। इस पूरे घोटाले का ताना बाना बुनने से लेकर अंजाम देने तक एक एक ब्यौरा FIR में दिया गया है।

CG liquor scam, image source: ibc24

read more:  CG BJP New State President: आज होगा BJP के नए प्रदेश अध्यक्ष का नाम तय.. पार्टी कल करेगी औपचारिक ऐलान, इस नेता पर पार्टी जाता सकती है विश्वास..

FIR के महत्वपूर्ण बिंदु

1.2017 में छत्तीसगढ़ राज्य आबकारी नीति में बदलाव किया गया…
2.फरवरी 2017 में छग स्टेट मार्केटिंग कॉर्पोरेशन लि. का गठन किया गया..
3.पूरे राज्य में CSMCL जरिए शराब की बिक्री करने की योजना बनाई गई …
4.शराब दुकानों को ठेके पर चलाने के लिए दिया गया ..
5.नकदी कलेक्शन को भी निजी हाथों में दिया गया..
6.सिर्फ तीन डिस्टीलरी को ही शराब बनाने का जिम्मा दिया गया…
7.फरवरी 2019 में अरुणपति त्रिपाठी को CSMCL का हेड बनाया गया..
8.ठेका देने में ये सुनिश्चित किया गया कि इस सिंडिकेट का पूरा कंट्रोल रहे …

CG liquor scam, image source: ibc24

बता दें कि अब 2161 करोड़ के शराब घोटाले के मामले में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है। ED ने लखमा के कई करीबियों को भी पूछताछ के लिए नोटिस दिया है। ED कन्हैयालाल कुर्रे, जगन्नाथ और कवासी के CA से पूछताछ कर सकती है। वहीं मामले पर सियासत जारी है।

read more:  उत्तर प्रदेश: ताज से महाकुम्भ तक भक्ति में मिठास भरता आगरा का पेठा

CG liquor scam, image source: ibc24

भूपेश बघेल ने आदिवासी आदमी को मोहरा बनाकर यूज किया: नितिन नबीन

अब इस मामले में बीजेपी प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन का बयान सामने आया है। उन्होने तंज कसते हुए कहा कि पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने आदिवासी आदमी को मोहरा बनाकर यूज किया। ‘ट्राइबल आदमी से अपराध कराया गया’…’मास्टरमाइंड पीछे बैठा है’…लेकिन ‘कानून इतना मजबूत है कि मास्टरमाइंड को पकड़ निकालेगा’..।

शराब घोटाले की मास्टरमाइंड बीजेपी है: कांग्रेस

वहीं नितिन नबीन के बयान पर कांग्रेस ने पलटवार किया है…कांग्रेस नेता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि ‘शराब घोटाले की मास्टरमाइंड बीजेपी है’…’भाजपा की पटकथा पर ED अभिनय कर रही है…लेकिन ‘छग की जनता समझ चुकी है’…’चुनाव आते ही नेताओं की गिरफ्तारी शुरू हो जाती है।

उधर पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि भूपेश बघेल के खिलाफ सुबूत हैं तो चर्चा क्यों करते हैं, कार्रवाई करें।

ईडी की एफआईआर कॉपी में क्या लिखा है आप यहां पढ़ सकते हैं

Remand Kawasi Lakma by Anil Shukla on Scribd

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

शराब घोटाला मामले में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)

1. छत्तीसगढ़ के शराब घोटाले में क्या है मुख्य आरोप?

इस घोटाले में आरोप है कि पूर्व IAS अधिकारी विवेक ढांड और उनके साथियों ने शराब कंपनियों से अवैध उत्पादन करवाकर सप्लाई का सिंडिकेट बनाया और बदले में कमीशन लिया। फरवरी 2019 से जून 2022 के बीच इस सिंडिकेट ने करीब 2,161 करोड़ रुपये की अवैध कमाई की।

2. घोटाले में मुख्य आरोपी कौन हैं?

FIR के अनुसार, मुख्य आरोपी विवेक ढांड हैं, जो इस पूरे भ्रष्टाचार नेटवर्क के सरगना बताए जा रहे हैं। अन्य आरोपी अनवर ढेबर, अनिल टुटेजा और अरुणपति त्रिपाठी हैं। इनके साथ ही पूर्व मंत्री कवासी लखमा को भी गिरफ्तार किया गया है।

3. घोटाले को अंजाम कैसे दिया गया?

छत्तीसगढ़ राज्य आबकारी नीति में बदलाव किया गया। 2017 में छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड (CSMCL) का गठन किया गया। शराब की बिक्री CSMCL के जरिए कराई गई और ठेके निजी हाथों में दिए गए। नकदी कलेक्शन और शराब उत्पादन को सीमित कंपनियों तक सीमित रखा गया। अरुणपति त्रिपाठी को CSMCL का हेड बनाकर पूरे सिस्टम पर नियंत्रण स्थापित किया गया।

4. ED ने अब तक क्या कार्रवाई की है?

ED ने कवासी लखमा को गिरफ्तार कर 21 जनवरी तक रिमांड पर लिया है। साथ ही, उनके करीबियों, जैसे कि उनके चार्टर्ड अकाउंटेंट और अन्य सहयोगियों से पूछताछ की जा रही है।

5. इस मामले पर राजनीतिक दलों का क्या कहना है?

भाजपा: भाजपा नेता नितिन नबीन का कहना है कि आदिवासियों को मोहरा बनाकर अपराध कराया गया और मास्टरमाइंड को कानून पकड़कर सजा देगा। कांग्रेस: कांग्रेस का आरोप है कि यह घोटाला भाजपा की साजिश है और ED भाजपा के इशारे पर काम कर रही है। कांग्रेस का दावा है कि चुनाव के नजदीक आते ही राजनीतिक गिरफ्तारियां शुरू हो जाती हैं।