रायपुर: CG IAS Transfer and Promotion, छत्तीसगढ़ सरकार ने 7 आईएएस अधिकारियों के प्रभार में परिवर्तन किया है। जबकि आठ आईएएस अधिकारियों को सचिव पद पर पदोन्नति दे दी है। साल के पहले दिन 2009 बैच को एक प्रकार से सरकार ने सौग़ात दी है।
राज्य सरकार ने अलरमेलमंगई डी को सचिव वाणिज्यिक कर, नीलम नामदेव को सचिव राज्य सूचना आयोग, नरेंद्र दुग्गा को सरगुजा संभाग कमिश्नर, पदुम एल्मा को आयुक्त आदिम जाति अनुसूचित जाति विकास के साथ संचालक आदिम जाति अनुसंधान और एम डी अत्यांव्यवसायी, अभिजीत सिंह को सचिव लोक सेवा आयोग, प्रतिष्ठा ममगई को कलेक्टर नारायणपुर और प्रतीक जैन को सीईओ जिला पंचायत बस्तर नियुक्त किया है।
read more: न्यू ओर्लियंस में नए साल के पहले दिन कार के भीड़ में घुसने की घटना है आतंकी हमला : मेयर
राज्य सरकार ने नए साल के पहले दिन 2009 बैच के आईएएस अधिकारियों को सचिव पद पर पदोन्नति कर एक प्रकार से नए साल की सौग़ात दे दी है। इनमें अवनीश शरण, किरण कौशल, सौरभ कुमार के साथ साथ सुनील जैन, विपिन मांझी, के डी कुंजाम, डोमन सिंह और प्रियंका शुक्ला के नाम शामिल हैं।
read more: नए साल की पूर्व-संध्या पर आइस क्यूब, चिप्स, अंगूर के आए सर्वाधिक ऑनलाइन ऑर्डर
Dy CM Arun Sao News : उप मुख्यमंत्री अरुण साव…
58 mins ago