Today News and LIVE Update 26 March 2025/ Image Credit: IBC24 File
Today News and LIVE Update 26 March 2025: रायपुर। छत्तीसगढ़ में कुल 55 ठिकानों पर CBI ने आज दबिश दी। भूपेश बघेल समेत कई सीनियर IAS और IPS अधिकारियों के ठिकानों पर दबिश हुई । भिलाई,रायपुर, राजनांदगांव, रायगढ़ और अंबिकापुर समेत जगदलपुर में CBI ने दबिश दी। भिलाई में क्राइम ब्रांच के ASI पुरन बहादुर ता के सेक्टर 8 सड़क न.8 स्थित घर पर दबिश दी गई। और मोबाइल जब्त कर लिया गया है। साथ ही कल रायपुर सीबीआई ऑफिस तलब किया गया है। सेक्टर 8 निवासी क्राइम ब्रांच के पूर्व ASI सम्मीत मिश्रा के घर पर भी दबिश हुई है। मोबाइल जब्त कर कल रायपुर CBI ऑफिस तलब किया गया है। इधर, छावनी थाने में पदस्थ आरक्षक अमित दुबे के घर दबिश दी। इन्हें भी मोबाइल जब्त कर रायपुर CBI ऑफिस तलब किया गया है।
भूपेश बघेल के रायपुर स्थित निवास पर CBI की टीम ने जांच की। वहीं अब टीम कर्मचारियों से पूछताछ के बाद भूपेश बघेल के निवाल से बाहर निकली है। CBI अधिकारी सुबह 7 बजे पूर्व मुख्यमंत्री के निवास पहुंचे थे। जांच के दौरान टीम ने कई महत्वपूर्ण दस्तावेजों की पड़ताल की और वहां मौजूद कर्मचारियों से बातचीत की।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) के अध्यक्ष दीपक बैज ने भिलाई पहुंचकर मीडिया से बातचीत की और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर हो रही जांच पर तीखी प्रतिक्रिया दी। दीपक बैज ने कहा कि 15 दिन पहले ईडी (ED) ने भूपेश बघेल के घर पर छापा मारा था, और अब सीबीआई (CBI) की रेड शुरू हो गई है। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि ईडी की कार्रवाई के बाद भूपेश बघेल ने जांच में सहयोग की बात कही थी, लेकिन उन्हें न तो कोई समन दिया गया और न ही कोई नोटिस भेजा गया।
उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “अब सीबीआई का एपिसोड शुरू हो गया है, इसके बाद अगली एंट्री किसकी होगी? क्या अब NIA, EOW या इनकम टैक्स (IT) की कार्रवाई होगी?”
दीपक बैज ने केंद्र सरकार और भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि यह बदले की राजनीति है और कांग्रेस को डराने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस विधानसभा के अंदर और बाहर भाजपा सरकार की नाकामियों के खिलाफ लड़ रही है, इसलिए कांग्रेस नेताओं को निशाना बनाया जा रहा है।
महादेव सट्टा एप को लेकर सवाल
महादेव सट्टा एप को लेकर हो रही जांच पर भी दीपक बैज ने सवाल उठाए। उन्होंने पूछा कि “अगर सरकार कार्रवाई कर रही है, तो अब तक महादेव सट्टा एप बंद क्यों नहीं हुआ?” उन्होंने आरोप लगाया कि क्या भाजपा सरकार को इस एप से कमीशन मिल रहा है? उन्होंने आगे कहा कि भाजपा सरकार यह बताए कि महादेव सट्टा एप को लेकर उनकी सरकार बनने के बाद कितनी कार्रवाई हुई है?
सौरभ चंद्राकर पर भी उठाए सवाल
दीपक बैज ने महादेव सट्टा एप से जुड़े सौरभ चंद्राकर के मामले पर भी भाजपा को घेरा। उन्होंने कहा कि “भाजपा सरकार दावा कर रही है कि सौरभ चंद्राकर को दुबई में गिरफ्तार कर लिया गया है, लेकिन वह वहां खुलेआम घूम रहा है, कार्यक्रम आयोजित कर रहा है और प्रदीप मिश्रा के साथ जुड़ा हुआ है”। उन्होंने मांग की कि छत्तीसगढ़ में मौजूद कथावाचक प्रदीप मिश्रा से इस मामले में पूछताछ की जानी चाहिए।
Today News and LIVE Update 26 March 2025: पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा केस से जुड़े कई रहस्य अब सामने आते जा रहे हैं। तो वहीं एक बार फिर सौरभ शर्मा मामले में ईडी ने बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने पूर्व कांस्टेबल सौरभ की 92 करोड़ की संपत्ति अटैच की है। कार से मिला 52 किलो सोना और नकदी भी अटैच की गई है। इतना ही नहीं अटैच की गई भोपाल, इंदौर, ग्वालियर की प्रॉपर्टी पर खरीद फरोख्त पर रोक रहेगी। बता दें कि लोकायुक्त पुलिस के बाद 27 दिसंबर 17 जनवरी को ED ने भी छापेमार कार्रवाई की थी। भोपाल के अरेरा कॉलोनी स्थित ई-7/78 में सौरभ का घर अटैच किया गया है। इसके अलावा, अविरल कंस्ट्रक्शन कंपनी के नाम पर खरीदी गई 9 संपत्तियां भी जब्त की गई हैं, जिनमें 7 भोपाल और 2 इंदौर में स्थित हैं।
Today News and LIVE Update 26 March 2025: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री 26 मार्च 2025 को बेंगलुरु में एक महत्वपूर्ण दौरे पर रहेंगे, जहां वे विभिन्न निवेशकों और उद्योग जगत के प्रतिनिधियों के साथ बैठकें करेंगे। मुख्यमंत्री का यह दौरा राज्य के आर्थिक विकास और निवेश आकर्षित करने के उद्देश्य से किया जा रहा है। उनकी यात्रा का कार्यक्रम इस प्रकार होगा। सुबह 11:00 बजे से 12:55 बजे मुख्यमंत्री बेंगलुरु में आयोजित “छत्तीसगढ़ इन्वेस्टर कनेक्ट” कार्यक्रम में भाग लेंगे। इस कार्यक्रम में राज्य के विकास के लिए संभावित निवेशकों और उद्योग प्रतिनिधियों के साथ बातचीत होगी जो राज्य में निवेश के अवसरों और संभावनाओं पर चर्चा करेंगे। दोपहर 2:15 बजे – 3:00 बजे मुख्यमंत्री नैस्कॉम (NASSCOM) के साथ एक महत्वपूर्ण राउंडटेबल बैठक करेंगे, जिसमें सूचना प्रौद्योगिकी और स्टार्टअप क्षेत्र के संभावित निवेशों पर चर्चा होगी। इसके बाद मुख्यमंत्री की मुलाकात इंडियन इलेक्ट्रॉनिक्स एंड सेमीकंडक्टर एसोसिएशन (IESA) के प्रतिनिधियों से होगी, जहां राज्य में इलेक्ट्रॉनिक्स और सेमीकंडक्टर उद्योग के विकास पर बात होगी। शाम 4:00 बजे – 6:00 बजे मुख्यमंत्री विभिन्न बी2जी (बिजनेस टू गवर्नमेंट) बैठकों में हिस्सा लेंगे, जहां वे राज्य सरकार और विभिन्न व्यवसायों के बीच सहयोग बढ़ाने के उपायों पर चर्चा करेंगे। मुख्यमंत्री के बेंगलुरु दौरे का समापन होटल ताज वेस्ट एंड में रात्रि विश्राम के साथ होगा।