Sakti crime news: रिटायर्ड शिक्षिका के घर डकैती का मामला, बिहार से दबोचे गए चार लुटेरे, पुलिस को बताया पूरा प्लान

Sakti crime news: महिला सेवानिवृत शिक्षिका हैं, घर में अकेली थी जिसे चाकू और कट्टे की नोंक में जान से मारने को धमकी देकर घर के आलमारी रखे सोने चांदी के जेवर और मोबाइल लैपटॉप रुपए लुट कर फरार हो गए थे।

  •  
  • Publish Date - March 23, 2025 / 07:51 PM IST,
    Updated On - March 23, 2025 / 07:55 PM IST
Sakti crime news, image source: ibc24

Sakti crime news, image source: ibc24

HIGHLIGHTS
  • जान से मारने की धमकी देकर डकैती की घटना को दिया थाअंजाम
  • 8 लुटेरों ने घटना का प्लान बनाकर की लूट

सक्ती: Sakti crime news, सेवानिवृत शिक्षिका के घर घुसकर डकैती करने वाले गिरोह के चार नकाबपोश लुटेरों को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है। आरोपियों ने घर में घुसकर कट्टा और चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी देकर डकैती की घटना को अंजाम दिया था।आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने टीम का गठन किया था।

मामला डभरा थाना क्षेत्र के फगुरम चौकी क्षेत्र का है। डभरा थाना क्षेत्र के फगुरम चौकी क्षेत्र में ग्राम भाटा में 27 फरवरी को रात्रि करीब 7 बजे से 8 बजे के बीच कुछ नकाबपोश सफेद रंग की ईनोवा गाड़ी में रोशनी बाई के घर घुसकर लूट करने पहुंचे थे। महिला सेवानिवृत शिक्षिका हैं, घर में अकेली थी जिसे चाकू और कट्टे की नोंक में जान से मारने को धमकी देकर घर के आलमारी रखे सोने चांदी के जेवर और मोबाइल लैपटॉप रुपए लुट कर फरार हो गए थे।

read more: Illegal Liquor Seized: निर्माणाधीन मकान का सेप्टिक टैंक बना शराब माफियाओं का अड्डा, भारी मात्रा में मिले अवैध शराब, जांच में जुटी पुलिस

Sakti crime news, एसपी ने सीसीटीवी फुटेज का सूक्ष्म अवलोकन, घटना के संबंध में विभिन्न टेक्निकल जानकारी जुटा पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी थी। विवेचना के दौरान विभिन्न साधनों से जानकारी मिली कि घटना स्थानीय एवं राज्य से बाहर व्यक्तियों द्वारा की गई है। जानकारी मिलने पर आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की अलग– अलग टीमों को गुजरात, बिहार भेजा गया। इसके अलावा रायगढ़,रायपुर भी टीम भेजी गई।

पुलिस ने संदेह के आधार पर दीपेश उर्फ रोहित महतो निवासी गोवार धर्मपुर थाना बाड जिला पटना बिहार, विक्रम उर्फ कट्टा दिवाकर निवासी चकसमिया थाना सम्यकगढ़ जिला पटना, बिहार, रंजन कुमार साव निवासी सैदपुर थाना बाड जिला पटना बिहार, रेवती कुमार चौहान को हिरासत में लिया।

read more: चीन के हीरा उद्योग में सुधार के संकेत से भारतीय निर्यातकों की उम्मीद बढ़ी: जीजेईपीसी

पुलिस को बताया पूरा प्लान

पूछताछ में बताया गया कि हम 08 व्यक्ति घटना का प्लान बनाकर गुजरात, बिहार, रायपुर, रायगढ़ से एकत्र होकर रायगढ़ से फगुरम के भाटा गांव में सफेद रंग के इनोवा गाड़ी में प्लान के अनुसार एक घर में 06 लोग कटटा एवं चाकू लेकर नकाबपोश होकर घुसे थे। इस दौरान 02 लोग सामने गाड़ी में पहरा दे रहे थे, लूट की घटना को अंजाम देकर भाग गये और लूट की संपत्ति को आपस में बांट लिए।

रात्रि में कुछ देर जंगल जैसी जगह में छुप गये, कुछ देर बाद रायगढ़ के होटल में रुके थे। उसके बाद अपने-अपने राज्य में ट्रेन से एवं स्थानीय लोग इनोवा गाड़ी से भाग गये थे। आरोपियों से लूट कारित संपत्ति में से मोबाईल, सोने का जेवर, नगदी, रकम तथा घटना में प्रयुक्त चाकू तथा मोबाईल और घटना में प्रयुक्त इनोवा को आरोपियों से विधिवत जब्त किया गया है। प्रकरण में धारा 111(2) (ख) 110(2) बी एन एस. जोडी गई है तथा आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है। घटना के अन्य आरोपीगण फरार हैं जिन्हें टीम द्वारा पतासाजी की जा रही है।

read more: यदि बातचीत की जाए तो समाधान दूर नहीं हो सकता है: न्यायमूर्ति गवई ने मणिपुर हिंसा पर कहा

1. इस डकैती की घटना कब और कहां हुई थी?

यह घटना 27 फरवरी की रात 7 से 8 बजे के बीच छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले के डभरा थाना क्षेत्र के फगुरम चौकी अंतर्गत ग्राम भाटा में हुई थी।

2. पुलिस ने कितने आरोपियों को गिरफ्तार किया है और वे कहां के रहने वाले हैं?

पुलिस ने अब तक 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें दीपेश उर्फ रोहित महतो, विक्रम उर्फ कट्टा दिवाकर, रंजन कुमार साव और रेवती कुमार चौहान शामिल हैं। सभी आरोपी बिहार के पटना जिले के निवासी हैं।

3. पुलिस ने आरोपियों तक पहुंचने के लिए क्या कदम उठाए?

पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा के निर्देशन में टीम का गठन किया गया था। सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी जानकारी के आधार पर पुलिस ने गुजरात, बिहार, रायपुर और रायगढ़ में तलाशी अभियान चलाया, जिससे आरोपियों की गिरफ्तारी संभव हो सकी।

4. आरोपियों ने डकैती को कैसे अंजाम दिया?

आठ लोगों की गैंग ने पहले प्लान बनाया, फिर छह लोग नकाब पहनकर घर में घुसे और कट्टा व चाकू दिखाकर शिक्षिका को धमकाया। घर से सोने-चांदी के जेवर, नगदी, मोबाइल और लैपटॉप लूटकर फरार हो गए। दो आरोपी बाहर गाड़ी में निगरानी कर रहे थे।

5. क्या लूटी गई संपत्ति बरामद हुई है?

हाँ, पुलिस ने आरोपियों से लूटी गई संपत्ति का कुछ हिस्सा बरामद कर लिया है, जिसमें मोबाइल, सोने के जेवर, नगदी, चाकू और वारदात में इस्तेमाल की गई इनोवा कार शामिल है। अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है।