BSEB Bihar Board 10th Result 2025, image source: BSEB
BSEB Bihar Board 10th Result 2025: बारहवीं के बाद आज बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट भी जारी कर दिया गया है। इस वर्ष कुल 82.11 फीसदी विद्यार्थी पास हुए हैं। बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट matricresult2025.com और matricbiharboard.com पर देखा जा सकता है। 10वीं के छात्र अपना रोल नंबर और रोल कोड डालकर बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2025 ( Bihar Board Matric Result 2025 ) में चेक कर सकते हैं।
बिहार बोर्ड 10वीं में तीन स्टूडेंट्स ने टॉप किया है। भोजपुर के रंजन वर्मा , समस्तीपुर की साक्षी कुमारी और पश्चिमी चंपारण के गाहिरी की अंशु कुमारी ने संयुक्त रूप से टॉप किया है। तीनों के 489 मार्क्स ( 97.8 फीसदी) रहे। बिहार बोर्ड 10वीं के टॉप 10 स्टूडेंट्स में 123 बच्चे शामिल हैं। इसमें 60 छात्राएं और 63 छात्र हैं। तीन टॉपरों में भले ही दो लड़कियां हो, लेकिन गर्ल्स का ओवरऑल रिजल्ट लड़कों से खराब रहा। लड़कों का रिजल्ट 83.65 फीसदी जबकि लड़कियों का 80.67 फीसदी रहा।
Bihar Board 10th Result 2025 : पश्चिम चंपारण जिले के नौतन प्रखंड के गहरी की अंशु कुमारी ने मैट्रिक की परीक्षा में 489 अंक लाकर राज्य में संयुक्त रूप से प्रथम स्थान हासिल किया है। नौतन के भारतीय इंटर कॉलेज गहरी की छात्रा अंशु ने बताया कि मेरी दीदी शिक्षिका है। वह मेरे ही कॉलेज में पढ़ाती है, उसके मार्गदर्शन में मैंने पढ़ाई की।