भोपाल: BJP MLA Reeti Pathak , मध्यप्रदेश के सीधी जिले की बीजेपी विधायक रीति पाठक ने अपनी ही सरकार के उपमुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ला से सार्वजनिक मंच पर तीखा सवाल किया, जो अब चर्चा का विषय बन गया है। रीति पाठक ने मंच से 7 करोड़ रुपये के फंड के गायब होने की शिकायत की। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिस पर कांग्रेस ने भाजपा पर निशाना साधा है।
दरअसल, उपमुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ला सीधी में एक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे थे। कार्यक्रम में स्थानीय विधायक रीति पाठक भी मौजूद थीं। जब उन्होंने भाषण दिया, तो उन्होंने मंच पर ही कहा, “अस्पताल के विकास के लिए मैंने मुख्यमंत्री से 7 करोड़ रुपये का फंड मांगा था, जिसे स्वीकृति भी मिल गई थी। लेकिन आपके स्वास्थ्य विभाग में फंड पहुंचने के बाद वह गायब हो गया। मैंने इस संबंध में आपको 6-7 बार पत्र लिखा, लेकिन अब तक कोई जवाब नहीं आया। आप विंध्य के विकास पुरुष माने जाते हैं। मेरी आपसे गुजारिश है कि विकास रीवा से निकलकर सीधी तक भी पहुंचे। बतौर स्वास्थ्य मंत्री, मैं आपसे अनुरोध करती हूं कि यह पता करें कि 7 करोड़ रुपये कहां गए?”
अपने बयान के बाद रीति पाठक ने मीडिया से कहा कि उन्होंने सही मौके पर अपनी बात रखी, क्योंकि स्वास्थ्य मंत्री मंच पर मौजूद थे। उन्होंने बताया कि सीधी के अस्पताल में डॉक्टरों, नर्सों और बुनियादी सुविधाओं की भारी कमी है। ऐसे में इस मुद्दे को उठाना जरूरी था।
इस बयान के बाद कांग्रेस ने भाजपा पर तीखा हमला बोला। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर लिखा, “जब भाजपा विधायक की बात नहीं सुनी जा रही है, तो आम जनता की स्थिति क्या होगी? सवाल यह भी है कि उपमुख्यमंत्री जैसे कितने नेता सिर्फ अपने जिलों तक सीमित रह गए हैं। सरकार बताए कि आखिर 7 करोड़ रुपये कहां गए?”
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने भी तंज कसते हुए लिखा, “भाजपा के विधायक अपनी ही सरकार से परेशान हैं। जिस सरकार में अपने विधायकों की बात नहीं सुनी जाती, वहां जनता की आवाज भला कैसे सुनी जाएगी?”
read more: Gautam Adani Son Wedding Date: महाकुंभ पहुंचे गौतम अडानी, बेटे की शादी की तारीख का किया खुलासा
read more: अदाणी समूह उत्तर प्रदेश में अधिक से अधिक निवेश के लिए प्रतिबद्ध: गौतम अदाणी