रायगढ़: Raigarh bjp candidate, मोदी की तरह चाय बेचने वाले एक शख्स को छत्तीसगढ़ भाजपा ने महापौर प्रत्याशी बनाया है। छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री OP चौधरी ने कहा है कि ”चाय बेचने वाले, 29 साल से पार्टी का कार्य कर रहे जमीनी कार्यकर्ता जीवर्धन चौहान जी को प्रदेश भाजपा ने रायगढ़ महापौर प्रत्याशी बनाया है”।
चाय बेचने वाले, 29 साल से पार्टी का कार्य कर रहे जमीनी कार्यकर्ता श्री जीवर्धन चौहान जी को प्रदेश भाजपा ने रायगढ़ महापौर प्रत्याशी बनाया।@narendramodi @AmitShah @JPNadda @BJP4India @vishnudsai @KiranDeoBJP @NitinNabin @shivprakashbjp @BJP4CGState @BJYM pic.twitter.com/KOuA6ZTDzK
— OP Choudhary (@OPChoudhary_Ind) January 26, 2025
बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने रायगढ़ नगर निगम सीट के लिए प्रत्याशी की घोषणा कर दी है। भाजपा से बिल्कुल नए चेहरे जीवर्धन चौहान को प्रत्याशी बनाया गया है। जीवर्धन चौहान पार्टी के बेहद जमीनी और सक्रिय कार्यकर्ता रहे हैं और लगभग 29 सालों से पार्टी से जुड़े हुए हैं। जूट मिल इलाके में रहने वाले जीवर्धन चौहान की छोटी सी चाय की दुकान है जिसके भरोसे उनका गुजर बसर होता है।
जीवर्धन चौहान वर्तमान में अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश सचिव और जिला भाजपा कार्यसमिति के सदस्य हैं। वे बताते हैं कि उन्हें बिल्कुल भी यकीन नहीं था कि पार्टी उन्हें मेयर का कैंडिडेट बनाएगी। जैसे ही उन्हें ये सूचना मिली, खुशी से उनकी आंखों से आंसू बहने लगे। जीवर्धन चौहान से बातचीत की हमारे संवाददाता अविनाश पाठक ने…
read more: मुंबई के कुर्ला इलाके में 15 मंजिला इमारत में आग लगी, कोई हताहत नहीं
read more: सरकार ने बीएस-2, पुराने उत्सर्जन मानक वाले वाहनों को हटाने के लिए और अधिक छूट का प्रस्ताव रखा
Follow us on your favorite platform: