Bima Sakhi Yojana: नए साल से पहले महिलाओं को मिलेगी बड़ी सौगात, पीएम मोदी करेंगे ‘बीमा सखी योजना’ लॉन्च, हर महीने खाते में आएंगे इतने पैसे

Bima Sakhi Yojana: नए साल से पहले महिलाओं को मिलेगी बड़ी सौगात, पीएम मोदी करेंगे 'बीमा सखी योजना' लॉन्च, हर महीने खाते में आएंगे इतने पैसे

  •  
  • Publish Date - December 8, 2024 / 06:14 PM IST,
    Updated On - December 8, 2024 / 06:14 PM IST

नई दिल्ली। Bima Sakhi Yojana: पीएम मोदी कल अपने एक दिवसीय दौरे पर हरियाणा जाएंगे। जहां वे महिलाओं के लिए एक लाभकारी योजना का शुभारंभ करने वाले हैं। बताया जा रहा है। यह योजना महिलाओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से किया जा रहा है। जिससे महिला सशक्तीकरण को बल मिलेगा। इस योजना को पानीपत में लॉन्च किया जाएगा। इस योजना के तहत वित्तीय साक्षरता और बीमा जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए महिलाओं को पहले तीन वर्षों के लिए विशेष प्रशिक्षण और वजीफा दिया जाएगा। हिलाओं को हर महीने 2,100 रुपये की राशि अतिरिक्त प्रोत्साहन के रूप में मिलेगी। शुरूआती चरण में लगभग 35 हजार महिलाओं को इस योजना का हिस्सा बनाने का प्रयास है।

Read More: Ration Quota Increase News: अब हर राशन कार्ड पर मिलेगा ज्यादा गेंहू, चावल और शक्कर?.. नए साल में आदेश होगा जारी!.. पढ़े योजना के बारें में

इन महिलाओं को मिलेगा लाभ

जारी बयान में बताया गया कि, “यह भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) की एक पहल है। इस योजना को पानीपत में लॉन्च किया जाएगा। ‘बीमा सखी योजना’ के जरिए 10वीं पास कर चुकी 18 से 70 वर्ष की आयु की महिलाओं के सशक्तीकरण को बल मिलेगा।  इस योजना के तहत वित्तीय साक्षरता और बीमा जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए महिलाओं को पहले तीन वर्षों के लिए विशेष प्रशिक्षण और वजीफा दिया जाएगा।

Read More: Uttarakhand News: सीएम धामी ने बाबा केदार के शीतकालीन प्रवास स्थल, ओंकारेश्वर मंदिर, उखीमठ में की पूजा अर्चना, चारधाम यात्रा का किया आह्वान 

दिए जाएंगे प्रमाण पत्र

प्रशिक्षण के बाद महिलाएं एलआईसी एजेंट के रूप में काम कर सकती हैं और स्नातक बीमा सखियों को एलआईसी में विकास अधिकारी की भूमिका में काम करने का भी अवसर मिलेगा। प्रधानमंत्री मोदी भावी बीमा सखियों को नियुक्ति प्रमाण पत्र भी वितरित करेंगे। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री महाराणा प्रताप बागवानी विश्वविद्यालय, करनाल के मुख्य परिसर की आधारशिला भी रखेंगे। मुख्य परिसर और छह क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्र 495 एकड़ में फैले होंगे। इसमें 700 करोड़ रुपये से अधिक की लागत आएगी।

Read More: Girl students obscene video: ट्यूशन में बायोलॉजी के प्रैक्टिकल के नाम पर छात्राओं से गंदी हरकतें, अकेले बुलाकर बनाता था अश्लील वीडियो

इन्वेस्टमेंट समिट – 2024 का करेंगे उद्घाटन

Bima Sakhi Yojana: विश्वविद्यालय में स्नातक और स्नातकोत्तर अध्ययन के लिए एक बागवानी कॉलेज और 10 बागवानी विषयों को कवर करने वाले पांच स्कूल होंगे। यह बागवानी टेक्नोलॉजी के विकास के लिए फसल विविधीकरण और विश्व स्तरीय अनुसंधान की दिशा में काम करेगा। प्रधानमंत्री मोदी सोमवार को सबसे पहले जयपुर जाएंगे और सुबह 10.30 बजे जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (जेईसीसी) में ‘राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट – 2024’ का उद्घाटन करेंगे। इस समिट में 16 भागीदार देशों और 20 अंतरराष्ट्रीय संगठनों सहित 32 से अधिक देश भाग लेंगे। इसके बाद वे पड़ोसी राज्य हरियाणा के पानीपत जाएंगे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp